बिहार

bihar

ETV Bharat / state

गया: भारत मे फंसे 129 थाई नागरिक बुधवार को लौटेंगे अपने देश - Gaya Airport

गया एयरपोर्ट के निदेशक दिलीप कुमार ने बताया कि थाईलैंड के 129 नागरिक यहां रह गए थे. सभी नागरिक 13 मई को वापस होंगे. इसके पहले 24 और 25 अप्रैल को 342 नागरिक को वापस थाईलैंड भेजा जा चुका है.

gaya
gaya

By

Published : May 11, 2020, 9:01 PM IST

गया: भारत में फंसे थाईलैंड के 129 नागरिक बुधवार को वापस अपने देश लौटेंगे. थाई नागरिकों को ले जाने के लिए बैंकॉक से थाई एयर स्माइल की एक खाली विमान गया एयरपोर्ट आएगी. दोपहर 1 बजे यहां से 129 थाई नागरिकों को साथ लेकर यही विमान वापस बैंकॉक लौट जाएगी. थाई नागरिकों के अलावे 5 लाओस के भी नागरिक इसी फ्लाइट से बैंकॉक जाएंगे. इसके बाद ये सभी वहां से अपने देश लौटेंगे.

बिहार आए थे घूमने
थाइलैंड लौट रहे ये सभी नागरिक लॉकडाउन से पहले भारत घूमने आये थे. ये बिहार के बोधगया, राजगीर, नालंदा, वैशाली और यूपी के कुशीनगर, सारनाथ एवं वाराणसी बौद्ध सर्किट में फंस गये थे. इनमें ज्यादातर लोग लॉकडाउन के दौरान मोनेस्ट्री में प्रवास कर रहे थे. गया एयरपोर्ट निदेशक दिलीप कुमार ने बताया कि इसके पहले 258 म्यांमार के नागरिक को म्यांमार भेजा गया. म्यांमार और थाईलैंड के नागरिक बोधगया, राजगीर, वैशाली, सारनाथ, कुशीनगर आदि जगहों में फंसे थे.

बुधवार को अपने देश वापस लौटेंगे थाई नागरिक
बता दें कि भारत में फंसे थाईलैंड के 129 नागरिक बुधवार को वापस अपने देश लौटेंगे. थाई नागरिकों को ले जाने के लिए बैंकॉक से थाई एयर स्माइल का एक खाली विमान गया एयरपोर्ट आएगा. दोपहर 1 बजे यहां से 129 थाई नागरिकों को साथ लेकर ये विमान वापस बैंकॉक लौट जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details