बिहार

bihar

ETV Bharat / state

राहुल के साथ मंच पर नहीं दिखे तेजस्वी, सेहत खराब या बहाने की राजनीति! - rahul gandhi

तेजस्वी यादव मंच पर नहीं पहुंचे. खबर आई कि नेता प्रतिपक्ष को सर्दी और जुकाम है. अब सवाल यहां ये उठ रहे हैं कि कहीं तेजस्वी महागठबंधन के सबसे बड़े नेता के साथ मंच शेयर करने से बच रहे हैं क्या.

तेजस्वी यादव

By

Published : Apr 9, 2019, 8:56 PM IST

पटना: पहले चरण के मतदान के तहत बिहार के जिन लोकसभा सीटों पर चुनाव होने हैं, वहां सभी पार्टियों ने चुनावी बिगुल फूंका. वहीं, गया में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने महागठबंधन प्रत्याशी और पूर्व सीएम जीतन राम मांझी के लिए चुनावी सभा को संबोधित किया. इस दौरान मंच से नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव नदारद रहें.

तेजस्वी यादव पहले चरण के चुनाव प्रचार के लिए पूरे बिहार में जमकर घूमे. लेकिन, जब गया में राहुल गांधी चुनाव प्रचार के आखिरी दिन मांझी के लिए वोट मांगने आए. तो तेजस्वी यादव मंच पर नहीं पहुंचे. खबर आई कि नेता प्रतिपक्ष को सर्दी और जुकाम है. अब सवाल यहां ये उठ रहे हैं कि कहीं तेजस्वी महागठबंधन के सबसे बड़े नेता के साथ मंच शेयर करने से बच रहे हैं क्या.

बयान देते बीजेपी और राजद प्रवक्ता

आरजेडी की सफाई
राजद नेता कह रहे हैं कि तेजस्वी यादव वाकई में बीमार हैं और यही वजह है कि वे गया में राहुल गांधी की जनसभा में नहीं पहुंच पाए. राजद प्रवक्ता चितरंजन गगन ने कहा कि महागठबंधन के सभी दल एक साथ है कहीं कोई परेशानी नहीं है. सिर्फ बीमारी के कारण ही तेजस्वी गया नहीं जा पाए.

बीजेपी का वार
इधर भारतीय जनता पार्टी ने तेजस्वी यादव पर बड़ा हमला बोला है. बीजेपी के प्रदेश प्रवक्ता प्रेम रंजन पटेल ने कहा कि महागठबंधन के सभी दल एक दूसरे को पछाड़ने में लगे हैं. कहीं कोई एकता नहीं है और तेजस्वी यादव लगातार कांग्रेस को नीचा दिखाने में लगे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details