गयाः महागठबंधन की ओर से सीएम उम्मीदवार तेजस्वी यादव लगातार जन सभाएं कर अपने गठबंधन के प्रत्याशियों के पक्ष में वोट मांग रहे हैं. इसी सिलसिले में रविवार को तेजस्वी गया के गांधी मैदान में जनसभा को संबोधित करने पहुंचे.
महागठबंधन के प्रत्याशी के लिए मांगा वोट
तेजस्वी ने कहा कि गया सदर से विधायक वोटों को अपना जागीर समझने लगे हैं. वह जात-पात और धर्म के नाम पर लोगों को बांटकर वोट लेते रहे हैं. जनता को इसबार इन चीजों से उपर उठकर वोट कर महागठबंधन की ओर से कांग्रेस उम्मीदवार मोहन श्रीवास्तव को जिताने की अपील की.