बिहार

bihar

ETV Bharat / state

गया: कुएं से 17 वर्षीय किशोर का शव बरामद, परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप - गया समाचार

जिले में एक कुएं से 17 वर्षीय किशोर का शव बरामद किया गया. किशोर पिछले दो दिनों से घर से गायब था. इस मामले में परिजनों ने हत्या का आरोप लगाया है. वहीं पुलिस शव को कब्जे में लेकर मामले की जांच में जुट गई है.

teenager dead body found in well
कुएं से किशोर का शव बरामद

By

Published : Aug 31, 2020, 1:01 PM IST

गया: जनपद के वजीरगंज थाना क्षेत्र के रूदई गांव में एक कुएं से 17 वर्षीय किशोर का शव बरामद किया गया है. परिजनों ने बताया कि किशोर पिछले दो दिनों से गायब था. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेज दिया है. वहीं परिजनों ने किशोर की हत्या का आरोप लगाया है.

कुएं से शव बरामद
जिले में केनार पहाड़पुर पंचायत के अंतर्गत रूदई गांव के बधार में एक कुएं से 17 वर्षीय किशोर का शव पुलिस ने बरामद किया. मृतक किशोर गांव के ही मिट्ठू दास का पुत्र मनोज कुमार था. परिजनों के अनुसार वह पिछले दो दिनों से गायब था, जिसकी तलाश की जा रही थी. गांव के किसी व्यक्ति ने उसके शव को सिंचाई के लिये उपयोग में आने वाले बड़े कुएं में तैरते देखा. इसकी सूचना पुलिस को दी गई. वहीं पुलिस ने शव को कुएं से बाहर निकालकर वजीरगंज थाना ले गई.

प्रेम प्रसंग का मामला
मृतक के बड़े भाई प्रमोद दास ने बताया कि मनोज 12वीं का छात्र था. उसका गांव के ही एक लड़की के साथ प्रेम-प्रसंग का मामला चल रहा था. वहीं हाल ही में लड़की के परिजनों ने उसे जान से मारने की धमकी दी थी. वहीं शुक्रवार की शाम किशोर घर से शौच के लिये निकला था और उसके बाद वह वापस घर लौटकर नहीं आया. वहीं इस मामले को लेकर उसकी हत्या कर शव को कुएं में डाल दिया गया.

पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया शव
इस मामले में वजीरगंज थानाध्यक्ष अब्दुल गफ्फार ने बताया कि शव को बरामद कर थाने ले जाया गया है. वहीं शव को कब्जे में सोमवार को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया जायगा. परिजनों से बयान मिलने पर आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details