गया: जनपद के वजीरगंज थाना क्षेत्र के रूदई गांव में एक कुएं से 17 वर्षीय किशोर का शव बरामद किया गया है. परिजनों ने बताया कि किशोर पिछले दो दिनों से गायब था. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेज दिया है. वहीं परिजनों ने किशोर की हत्या का आरोप लगाया है.
कुएं से शव बरामद
जिले में केनार पहाड़पुर पंचायत के अंतर्गत रूदई गांव के बधार में एक कुएं से 17 वर्षीय किशोर का शव पुलिस ने बरामद किया. मृतक किशोर गांव के ही मिट्ठू दास का पुत्र मनोज कुमार था. परिजनों के अनुसार वह पिछले दो दिनों से गायब था, जिसकी तलाश की जा रही थी. गांव के किसी व्यक्ति ने उसके शव को सिंचाई के लिये उपयोग में आने वाले बड़े कुएं में तैरते देखा. इसकी सूचना पुलिस को दी गई. वहीं पुलिस ने शव को कुएं से बाहर निकालकर वजीरगंज थाना ले गई.