गया: पितृपक्ष मेला के दौरान तीर्थ यात्रियों की सेवा के लिए कई संस्थाएं सेवा भाव से लगी हुई हैं. उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी ने फीता काटकर और दीप प्रज्वलित कर निःशुल्क चाय और आरओ वाटर स्टॉल का उद्घाटन किया.
गया पितृपक्ष मेला: सुशील मोदी ने निःशुल्क चाय और आरओ वाटर स्टॉल का किया उद्घाटन - उपमुख्यमंत्री ने फीता काटकर, दीप प्रज्वलित कर स्टॉल का किया उद्घाटन
विष्णुपद मंदिर के समीप स्थित आदर्श सेवा समिति की ओर से नि:शुल्क चाय और पेयजल स्टॉल का शुभारंभ किया गया. उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी ने फीता काटकर और दीप प्रज्वलित कर उक्त स्टॉल का उद्घाटन किया.
देश-विदेश के तीर्थयात्रियों का आगमन
सनातन धर्मावलंबियों के लिए मोक्षधाम के रूप में प्रख्यात गयाजी में आज से पितृपक्ष मेला शुरू हो गया है. शुक्रवार से 17 दिनों तक देश-विदेश के तीर्थयात्रियों का आना शुरू हो गया है. जो अपने पितरों के मोक्ष और आत्मा की शांति के लिए पिंडदान कर्मकांड और तर्पण की प्रक्रिया शहर के विभिन्न पिंड विधियों पर करते हैं. यात्रियों को सुविधा मुहैया कराने के लिए कई निजी संस्थाओं ने मेला क्षेत्र में शिविर खोल रखा है. इसी क्रम में शुक्रवार को विष्णुपद मंदिर के समीप स्थित आदर्श सेवा समिति की ओर से नि:शुल्क चाय और पेयजल स्टॉल का शुभारंभ किया गया. उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी ने फीता काटकर और दीप प्रज्वलित कर उक्त स्टॉल का उद्घाटन किया.
नि:शुल्क चाय और पानी की व्यवस्था
इस दौरान जदयू के टिकारी विधायक अभय कुशवाहा ने कहा कि विगत 8 वर्षों से आदर्श सेवा समिति कुजापी की ओर से नि:शुल्क चाय और पानी की व्यवस्था तीर्थ यात्रियों के लिए की जाती रही है. हर वर्ष लगभग एक से डेढ़ लाख लोगों को नि:शुल्क चाय और पानी की व्यवस्था की जाती है. उन्होंने कहा कि हमारा यह प्रयास रहता है कि मेला में आने वाले यात्रियों को नि:शुल्क चाय और पानी की व्यवस्था करें, ताकि उन्हें किसी तरह की परेशानी ना हो. आगे भी जनहित में यह कार्य जारी रहेगा. साथ ही टिकारी विधायक ने कहा हमारा यह प्रयास होता है कि गयाजी आने वाले तीर्थयात्री यहां से एक अच्छा संदेश लेकर अपने घर वापस लौटें.