गया (इमामगंज): जिले के इमामगंज प्रखंड मुख्यालय स्थित मनरेगा भवन में गुरुवार को को हर खेत में पानी पहुंचाने को लेकर प्रखंड स्तरीय सर्वेक्षण दल की बैठक आयोजित की गई. इस बैठक की अध्यक्षता बीडीओ जयकिशन कुमार ने किया.
गया: हर खेत में पानी पहुंचाने को लेकर सर्वेक्षण दल की बैठक - जल संसाधन विभाग
इमामगंज प्रखंड मुख्यालय स्थित मनरेगा भवन में गुरुवार को को हर खेत में पानी पहुंचाने को लेकर प्रखंड स्तरीय सर्वेक्षण दल की बैठक आयोजित की गई.
इस दौरान बीडीओ और जल संसाधन विभाग के नोडल पदाधिकारी संतोष कुमार ने उपस्थित किसान सलाहकार से इस कार्य को बेहतर ढंग से पूरा करने को लेकर चर्चा की. सर्वे का कार्य सौ दिनों के अंदर पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है. इस संबंघ में बीएओ बीरमणि पाठक ने उपस्थित किसान सलाहकार को बताया कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का यह ड्रीम प्रोजेक्ट है. इसे सात निश्चय पार्ट टू में स्थान दिया गया है. इसे गंभीरता से लेते हुए अच्छे ढंग से सर्वे का कार्य पूरा करें.
बीएओ ने दिए कई अहम निर्देश
उन्होंने कहा कि पहाडी इलाकों में चैकडैम ज्यादा कारगर है. इसलिए इन क्षेत्रों में सर्वे करते समय चैकडैम की संभावना पर जरूर घ्यान रखें. उन्होंने किसान सलाहकार को निर्देश दिया कि गांव में भ्रमण कर असिंचित क्षेत्र का स्थल भ्रमण जरूर करें. असिंचित क्षेत्र के निकटतम उपलब्ध जलश्रोत के स्थल पर जाकर भौतिक सत्यापन और जलश्रोत में पानी की उपलब्धता का आंकलन करें.