गया: गया एक नक्सल प्रभावित क्षेत्र है. वहीं, जिले में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल की 159वीं बटालियन मौजूद है. ऐसे में 2019 में सीआरपीएफ की ये 159वीं बटालियन जिले में नक्सलियों पर नकेल कसने में कामयाब रही. जिस पर 159वीं बटालियन के कमांडेंट निशित कुमार ने ईटीवी भारत से खास बातचीत की.
84 से ज्यादा नक्सली हुए गिरफ्तार
159वीं बटालियन के कमांडेंट निशित कुमार ने कहा कि 2019 का सफरनामा काफी सफलतापूर्ण रहा. बटालियन की सबसे बड़ी सफलता नक्सल गतिविधि को बहुत हद तक कंट्रोल करना रहा. छकरबन्धा के अति अंदरूनी इलाकों में कुछ नक्सली छिपे हुए हैं, लेकिन उनमें हिम्मत नहीं हैं कि वे बाहर आ सके. बटालियन ने 2019 में 3 बड़े एनकाउंटर किए हैं. वहीं, 84 से ज्यादा नक्सली और उनके समर्थकों को भी गिरफ्तार किया है. साथ ही काफी ज्यादा सर्च ऑपरेशन किया है, जिसमें बहुत सारे गोला, बारूद, बंदूकें और गोलियां बरामद की गई हैं.