गया:चीन ( China ) में पढ़ने गए गया के रहने वाले छात्र अमन नागसेन ( Aman Nagsen ) की संदेहास्पद मौत का मामला अब तूल पकड़ना शुरू कर दिया है. मृतक के शव को भारत लाने को लेकर रविवार को भारी संख्या में आक्रोशित लोगों और छात्रों ने पुलिस लाइन ( Police Line ) स्थित मृतक के आवास से विभिन मुख्य मार्ग होते हुए गया समाहरणालय तक कैंडल मार्च ( Candle March) निकाला.
ये भी पढ़ें:अमन के शव को भारत लाने का प्रयास हुआ तेज, आज मिलेगी जानकारी
कैंडल मार्च के माध्यम से लोगों ने केंद्र और बिहार सरकार से मृतक के पार्थिव शरीर को भारत लाने की गुहार की. कैंडल मार्च को देखते हुए भारी संख्या में जिला प्रशासन की पुलिस मुस्तैद रही. डीएसपी राज कुमार खुद कैंडल मार्च के साथ-साथ चलते नजर आए.
परिजन सरकार से मृतक के पार्थिव शरीर को गया लाने की बात कह रहे हैं. परिजनों में इस बात की भी नाराजगी है कि अगर किसी बड़े नेता या अन्य लोगों के साथ इस तरह की घटना होती तो सरकार तुरंत एक्शन में आती. परिजनों ने कहा कि इस मामले में गया के डीएम सहित किसी भी प्रकार के नेता और वार्ड पार्षद परिजनों से मिलने तक नहीं पहुंचे.