गया:सांसद सुशील कुमार सिंह को शनिवार को जिले के ददरेजी मोड़ पर विरोध का सामना करना पड़ा. रोजगार के लिए प्रदर्शन कर रहे छात्रों ने सुशील सिंह की गाड़ी रुकवा जमकर नारेबाजी की और बीजेपी सरकार मुर्दाबाद के नारे लगाए.
BJP सांसद सुशील कुमार सिंह को छात्रों ने घेरा, याद दिलाए चुनावी वादे - bihar news
औरंगाबाद के सांसद सुशील कुमार सिंह को गया में छात्रों के विरोध का सामना करना पड़ा. इस दौरान छात्रों ने बीजेपी और केंद्र सरकर के खिलाफ जमकर नारे लगाए.
एसएससी, रेलवे सहित अन्य परीक्षाओं को सम्पन्न कराने, रोजगार के अवसर निकालने की मांग को लेकर विभिन्न छात्र समूहों ने आक्रोश मार्च कोंच प्रखंड कार्यालय से ददरेजी मोड़ तक निकाला गया. ददरेजी मोड़ पर जन समस्या सुनकर निकल रहे सांसद सुशील सिंह की वाहन पर जैसे ही लोगों की नजर पड़ी, छात्रों ने वाहन को घेर जमकर नारेबाजी करना शुरू कर दिया.
सांसद के सामने छात्रों का विरोध
छात्रों के विरोध के बीच सुशील सिंह ने छात्रों ने की समस्या का सुनने का भरसक प्रयास किया. लेकिन कई छात्र आपस में उलझ रोजगार की मांग करते रहे. हालांकि, सुशील सिंह के सुरक्षा में लगे जवानों ने किसी तरह वाहन को आगे निकलवाया. छात्रों ने भाजपा सरकार के खिलाफ जमकर नारे लगाए. इसके चलते सांसद सुशील सिंह को फजीहत का सामना करना पड़ा