बिहार

bihar

ETV Bharat / state

VIDEO: गया रेलवे स्टेशन पर छात्रों का दोबारा तांडव, ट्रेन की 3 बोगियों में लगाई आग - Train fire in Gaya

छात्रों का तांडव गया में जारी है. रेलवे अभ्यर्थियों (Protest In Gaya against RRB NTPC Result) ने एक ट्रेन की बोगी को आग के हवाले कर दिया. देखते ही देखते ये आग दो अन्य बोगियों में भी फैल गई. पुलिस के आने के बाद छात्र मौके से फरार हो गए. पढ़ें पूरी खबर..

Students Set Fire To Train Bogies In Gaya
Students Set Fire To Train Bogies In Gaya

By

Published : Jan 26, 2022, 7:21 PM IST

गया: RRB NTPC परिणाम के विरोध में छात्रों द्वारा किया जा रहा उग्र प्रदर्शन और हंगामा शांत होने का नाम नहीं ले रहा है. गया रेलवे स्टेशन पर बुधवार देर शाम उग्र छात्रों ने दोबारा तांडव मचाया.आक्रोशित छात्रों ने गया रेलवे स्टेशन के एक नंबर रेलवे गुमटी के समीप खड़ी एक ट्रेन की एक बोगी (Students Set Fire To Train Bogies In Gaya) में आग लगा दी. देखते ही देखते ट्रेन की 2 अन्य बोगियां भी आग की चपेट आ गई. कुल 3 बोगियों में आग धधक उठी.

पढ़ें- RRB NTPC पर हंगामा: कहीं धू धूकर जली ट्रेन.. कहीं पुलिस पर बरसे पत्थर.. आश्वासन का बिहार में नहीं कोई असर

ट्रेन में आग (Train fire in Gaya) लगाने की सूचना मिलने के बाद फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग को बुझाने का प्रयास किया. सूचना मिलने के बाद घटनास्थल पर पहुंचे गया के एसएसपी आदित्य कुमार (SSP Aditya Kumar On fire breaks out in train at gaya ) ने कहा कि, दोपहर में छात्रों द्वारा 2 ट्रेन की बोगियों में आग लगाई गई थी. इसके बाद स्थिति पूरी तरह से नियंत्रित थी. लेकिन शाम में कुछ छात्रों द्वारा गया रेलवे स्टेशन के समीप खड़ी एक खाली ट्रेन की बोगी में आग लगा दी गई.

ये भी पढ़ें-रेल रोकने पहुंचे छात्रों पर पुलिस ने चटकाई लाठियां.. दागे आंसू गैस के गोले, विरोध में जमकर पथराव

उन्होंने कहा कि, पुलिस के आने के बाद छात्र मौके से फरार हो गए. कुछ लोगों द्वारा यह जानबूझकर किया जा रहा है. कई जगहों पर रेल ट्रैक के फिश प्लेट को भी खोला गया है. घटना की जानकारी मिलने के बाद रेलवे के वरीय अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए हैं और स्थिति को सामान्य करने में लगे दिखे.फिलहाल गया जंक्शन को छावनी में तब्दील कर दिया गया है. रैफ, जीआरपी और आरपीएफ के जवान मौके पर मौजूद हैं. हालांकि स्थिति सामान्य है. रेलवे के इंजीनियर भी ट्रेनों का परिचालन सुचारू रूप से कराने में लगे हुए हैं. किसी भी स्थिति से निपटने के लिए मौके पर पुलिस बल पर्याप्त संख्या में तैनात है.

ये भी पढ़ें-बिहार में हिंसक हुआ NTPC-RRB छात्रों का आंदोलन : नवादा में रेल इंजन में लगायी आग

बता दें कि छात्र रिजल्ट में गड़बड़ी से इतने नाराज हैं कि, रेलवे का आश्वासन का भी कोई असर होता नहीं दिख रहा है. उपद्रवी छात्रों ने पुलिस पर पत्थर बरसाने के बाद कई जगहों पर तोड़फोड़ की. साथ ही एक ट्रेन की बोगी में भी आग लगा दी. हालात यहां तनावपूर्ण बने हुए हैं. रिजल्ट के विरोध में बिहार में कई जगह प्रदर्शन हुए हैं. इन प्रदर्शनों में ट्रेन को आग लगाई गई और पटरियों पर धरना प्रदर्शन हुआ. रेलवे का कहना है कि, उनको इस वजह से काफी नुकसान झेलना पड़ा है.

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details