गयाः जिले में कोरोना संकट के बीच इमामगंज प्रखंड के लोग बर्ड फ्लू की आशंका से दहशत में हैं. इमामगंज प्रखंड क्षेत्र के शिदपुर पंचायत के यमुना गांव में मंगलवार की सुबह सात मृत कौवे मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया. आनन-फानन में ग्रामीणों ने इसकी सूचना वेटनरी डॉक्टर को दी. मौके पर पहुंची डॉक्टरों की टीम ने मृत कौवे की जांच के लिए सैंपल इकट्ठा कर सभी को दफना दिया.
गया में कौओं की मौत से हड़कंप, बर्ड फ्लू की आशंका से दहशत में लोग - पशु चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. विकास कुमार
मंगलवार को अचानक 7 कौओं की मौत से ग्रामीणों में हड़कंप मच गया. आनन-फानन में वेटनरी डॉक्टर को सूचना दी गई. घटनास्थल पर पहुंची मेडिकल टीम ने सैंपल लेकर कौओं को दफना दिया.
इमामगंज प्रखण्ड पशु चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. विकास कुमार ने बताया कि कौवे में रानी खेत बीमारी के लक्षण हैं. सभी मृत कौवे को एक जगह एकत्रित कर सैंपल लिया गया है. जांच के लिए जिला पशु चिकित्सा पदाधिकारी को इसकी सूचना दी गई है. वहीं, प्रोटोकॉल को मेंटेन करते हुए सभी मृत कौवे को गड्ढे में डिस्पोज करते हुए ऊपर से सैनिटाइज किया गया है. डॉ. विकास कुमार के मुताबिक बर्ड फ्लू से मरने की आशंका कम है. क्योंकि ज्यादा कौवे कि मौत नहीं हुई है. अगर बर्ड फ्लू होती है तो एकाएक सैकड़ो पंक्षियों की मौत होने लगती है.
मंगलवार सुबह हुई सभी कौवे की मौत
शिदपुर पंचायत के उप मुख्य राजेश कुमार ने बताया कि सभी कौवे की मौत आज सुबह 9:30 बजे के बीच हुई है. दस दिन पहले भी चार कौवे की मौत हो चुकी है जिस पर ग्रामीणों ने ध्यान नहीं दिया. हालांकि, मंगलवार को अचानक 7 कौवे की मौत से लोगों में हड़कंप मच गया. बता दें कि कुछ दिन पूर्व ही गया के प्रभावती अस्पताल में दर्जनों कौवौ की मौत हो गयी थी. जिसका सैंपल इकट्ठा कर कोलकाता जांच केंद्र में भेजा गया. लेकिन जांच रिपोर्ट में बर्ड फ्लू का वायरस नहीं मिला.