गया में पसमांदा मुस्लिम समाज की सभा में मंच टूटा गयाः बिहार के गया में अजीब संयोग देखने को मिला. पसमांदा मुस्लिम समाज की सभा हो रही थी. इसी दौरान एक वक्ता द्वारा समुदाय विशेष के नाम पर सियासत भरी बातें कहीं जाने लगी. यह संयोग था कि अराध्य का नाम लेते ही मंच अचानक हिलने लगा और फिर धराशाई हो गया. इस दौरान अफरा-तफरी का माहौल कायम हो गया. कई चोटिल हो गए. गौरतलब है कि फ्रीडम फाइटर ओर पूर्व मंत्री अब्दुल क्यूम अंसारी की 51वीं पुण्यतिथि मनायी जा रही थी.
गया में मंच धराशायीः मामला जिले के अतरी प्रखंड के डिहुरी गांव का है. पसमांदा मुस्लिम समाज के कार्यक्रम में वक्ता भाषण दे रहे थे कि इसी दौरान मंच गिर गया. मंच के गिरने की घटना में मुख्य वक्ता पूर्व सांसद अली अनवर अंसारी के बाएं पैर में चोट आई. उन्होंने अपने भाषण में यह भी कहा कि दाहिने पैर के घुटने में पहले से ही बेल्ट बांध रखा था. अब मंच गिरने से और चोट लग गई है. कुछ और लोगों के भी चोटिल हो जाने की बात बताई जा रही है.
"दाहिने पैर में हम बेल्ट बांधकर आए हैं. आज बायां पैर भी चोटिल हो गया, लेकिन कोई बात नहीं है. नेताओं को इसी तरह से फंसाया जाता है. फिरोज साहब ने कहा कि 10 से 12 गांव है. नेता तो लोभी होता ही है. हमें लगा कि मजमा लगेगा, इसलिए आ गए. जितने लोग आए सभी को आभार व्यक्त करते हैं."-अली अनवर अंसारी, पूर्व सांसद
प्राण प्रतिष्ठा पर उठाए सवालः दरअसल, मंच पर मौजूद वक्ता ने कहा कि "22 जनवरी को श्रीरामचंद्र जी की प्राण प्रतिष्ठा है. वोट के लिए यह कार्यक्रम किया जा रहा है. जिस दिन भगवान राम का जन्नदिन है, उस दिन प्राण प्रतिष्ठा का आयोजन क्यों नहीं किया गया." वक्ता ने इतना ही कहा था कि अचानक से मंच कड़कड़ाते हुए जमींदोज हो गया. सभी नेता मंच से जमीन पर आ गए.
मंच गिरने के बाद भी कार्यक्रम जारीः इस घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. हालांकि मंच गिरने के बाद नेताओं ने खुले में ही कार्यक्रम को जारी रखा. कार्यक्रमस्थल पर ही मैदान में पूर्व मंत्री अब्दुल क्यूम अंसारी पुण्यतिथि मनाई गई. इस दौरान कई वरीष्ठ नेता मौजूद रहे.