गया: जिले के बाराचट्टी थाना क्षेत्र के शंखवा गांव के जंगल से गुप्त सूचना के आधार पर 29वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल ए कम्पनी बाराचट्टी और बाराचट्टी पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में डेढ़ किलो अफीम बरामद किया गया है. बाराचट्टी थानाध्यक्ष कुमार सौरभ ने बताया कि बाराचट्टी पुलिस और एसएसबी की टीम नक्सलियों की गतिविधियों की जानकारी के आधार पर जंगली इलाके पिपराही के जंगल में गयी थी.
गया: पुलिस और एसएसबी की टीम ने जंगल से बरामद किया डेढ़ किलो अफीम, तस्कर फरार - गया में पुलिस ने बरामद किया अफीम
गया में सोमवार को पुलिस और एसएसबी की टीम ने जंगल से डेढ़ किलो अफीम बरामद किया. इस दौरान तस्कर मौके पर से फरार हो गए.
पुलिस को देखकर भागे तस्कर
इस दौरान सूचना मिली कि शंखवा के जंगली क्षेत्र से डेढ़ किलो तरल अफीम छुपा कर अफीम तस्कर पुलिस को देखकर भाग गये हैं. जिसे एसएसबी की टीम ने बरामद किया है. सहायक कमांडेंट रामवीर कुमार ने बताया कि एसएसबी नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में नक्सलियों पर अंकुश लगाने के लिए पिपराही के जंगली क्षेत्र में जा रहे थे. उसी दौरान तस्कर जंगल में अफीम छुपा कर भागने में सफल रहे.
लगातार जारी है कार्रवाई
अफीम को बरामद कर बाराचट्टी थाना को सपुर्द किया गया है. बाराचट्टी पुलिस अफीम तस्करों को पकड़ने में जुटी है. बता दें बाराचट्टी थाना क्षेत्र के जंगली और नक्सल प्रभावित क्षेत्र में वर्ष 2005 से अफीम का उत्पादन और करोबार फल- फूल रहा है. जो पुलिस कार्रवाई के बाद भी लगातार जारी है.