गया:धर्मगुरु दलाईलामा कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच बोधगया स्थित विश्व धरोहर महाबोधि मंदिर पहुंचे. जहां उन्होंने पूजा अर्चना कर शांति, अहिंसा और करुणा का संदेश दिया.
महाबोधि मंदिर पहुंचे दलाईलामा, बोले- जीवन में करुणा और अहिंसा को दें प्रथमिकता - बोधगया में दलाईलामा
बोधगया के बाद 2 दिवसीय कार्यक्रम में शामिल होने के लिए धर्मगुरु दलाईलामा विशेष विमान से पटना आएंगे.
शांति, अहिंसा और करुणा का दिया संदेश
महाबोधि मंदिर के गर्भगृह में सभी जीवों के हित और विश्व शांति के लिए मंदिर पहुंचे दलाईलामा ने पूजा अर्चना करने के बाद पवित्र बोधि वृक्ष को नमन किया. उन्होंने कहा कि लोगों को शांति, अहिंसा और करुणा का ज्ञान होना चाहिए. किसी को भी हिंसा की बात नहीं करनी चाहिए.
कायर्क्रम के लिए आएंगे पटना
बोधगया के बाद 2 दिवसीय कायर्क्रम में शामिल होने के लिए दलाईलामा विशेष विमान से पटना आएंगे. बता दें कि बौद्ध धर्मगुरु दलाईलामा 24 दिसंबर को बोधगया आए थे. उसके बाद 2 जनवरी से 6 जनवरी तक उन्होंने कालचक्र मैदान में बौद्ध भिक्षुओं के सामने विशेष शैक्षणिक प्रवचन दिया. जहां विश्व के 40 देशों के बौद्ध भिक्षुओं के साथ कुल 35 हजार श्रद्धालु प्रवचन में शामिल हुए. वहीं, प्रवचन 11 भाषाओ में प्रसारित किया गया था.