बिहार

bihar

ETV Bharat / state

महाबोधि मंदिर में विश्व शांति के लिए विशेष प्रार्थना, दलाई लामा समेत 35 देशों के बौद्ध श्रद्धालुओं ने की शिरकत - Special prayer for world peace at Mahabodhi Temple

Dalai Lama on Bodhgaya Visit: बौद्ध धर्म गुरु दलाई लामा बोधगया दौरे पर हैं. आज उनके सान्निध्य में 35 देशों के बौद्ध धर्म के विद्वान और श्रद्धालुओं ने विश्व शांति की कामना को लेकर तकरीबन 5 मिनट अलग-अलग देश की भाषाओं में विशेष प्रार्थना की.

दलाई लामा बोधगया दौरे पर
दलाई लामा बोधगया दौरे पर

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Dec 23, 2023, 11:02 AM IST

गया: विश्व शांति को लेकर बिहार के बोधगया में महाबोधि मंदिर स्थित स्तूपा के पास बोधि वृक्ष के नीचे विशेष प्रार्थना की गई. बौद्ध धर्म गुरु दलाई लामा के सान्निध्य में 35 देशों के बौद्ध धर्म के विद्वान और बौद्ध श्रद्धालु शामिल हुए. शनिवार की सुबह में विश्व की शांति को लेकर विशेष प्रार्थना शुरु हुई. बौद्ध धर्मगुरु दलाई लामा सुबह के करीब 8:00 बजे अपने प्रवास स्थल बोधगया के तिब्बती मंदिर से निकले और महाबोधि मंदिर को रवाना हुए. इसके बाद वहां विश्व शांति की प्रार्थना शुरु हुई.

बौद्ध धर्म गुरु दलाई लामा विशेष पूजा में हुए शामिल

महाबोधि मंदिर में विशेष प्रार्थना:महाबोधि मंदिर में शनिवार को विश्व में शांति की कामना को लेकर विशेष प्रार्थना की गई. बौद्ध धर्म गुरू दलाई लामा ने दीप प्रज्ज्वलित कर इसका शुभारंभ किया. इसके बाद विश्व शांति की कामना को लेकर प्रार्थना शुरू हुई. तकरीबन एक घंटे से अधिक समय तक विश्व शांति की कामना को लेकर प्रार्थना की गई. इसमें अंतर्राष्ट्रीय संघ फोरम के कार्यक्रम में शामिल होने आए 35 देशों के बौद्ध धर्म के विद्वान और बौद्ध श्रद्धालु शामिल हुए.

महाबोधि मंदिर में विश्व शांति के लिए विशेष प्रार्थना

बुद्धम शरणम् गच्छामि से हुआ गुंजायमान: महाबोधि मंदिर में विश्व शांति की कामना को लेकर हुई विशेष प्रार्थना में बुद्धम शरणम् गच्छामि से मंदिर परिसर गुंंजायमान हुआ. विश्व शांति की प्रार्थना 14वें बौद्ध धर्म गुरु दलाई लामा के सान्निध्य में बौद्ध विद्वानों एवं श्रद्धालुओं द्वारा अपने-अपने देश की भाषाओं में की गई. भारतीय भाषा के साथ विश्व शांति की कामना की प्रार्थना शुरू हुई. इसके बाद श्रीलंका, म्यांमार, थाईलैंड, बांग्लादेश, कंबोडिया, ताइवान, कोरिया, वियतनाम, तिब्बत जापान आदि देशों की भाषाओं में विश्व शांति की प्रार्थना की गई.

35 देशों के बौद्ध श्रद्धालुओं ने की शिरकत

ये भी पढ़ें:

ABOUT THE AUTHOR

...view details