बिहार

bihar

ETV Bharat / state

गया में कोरोना से हाल बेहाल, नगर निगम ने विष्णुपद श्मशान घाट कराया विशेष व्यवस्था - कोरोना से मरने वालों की संख्या

कोरोना मरीजों की संख्या में दिनों-दिन बेतहाशा वृद्धि हो रही है. कोरोना के सिर उठाने से स्वास्थ्य विभाग और प्रशासन के बीच हड़कंप मचा हुआ है. वहीं जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या 136 हो गई है.

विष्णुपद शमशान घाट
विष्णुपद शमशान घाट

By

Published : Apr 5, 2021, 7:51 AM IST

गया: बिहार में कोरोना मरीजों के संख्या तेजी से बढ़ोतरी हो रही है. जिले में जहां आंकड़ा दहाई में था अब आकंड़ा बढ़कर सैकड़ों पार हो गया है. जिले में अभी तक 136 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिल चुके हैं. जिसमें से दो लोगों की मौत भी हो चुकी है.

गया नगर निगम ने पिछले साल के अनुभव के आधार पर इस साल विष्णुपद श्मशान घाट पर कोरोना से मरने वाले लोगों के लिए अलग स्थान पर शवदाह का व्यवस्था कराया है.

इसे भी पढ़ें:गया में कोरोना संक्रमण से दो की मौत

मरीजों की संख्या में बेतहाशा वृद्धि
दरअसल, मार्च माह के पहले सप्ताह में कोरोना मरीजो की संख्या ना के बराबर था. होली में लोगों के आवगमन से जिले में कोरोना मरीजों की संख्या में बेतहाशा वृद्धि हुई है. जिले में कोरोना मरीजों की संख्या अभी तक 136 है. अनुमान लगाया जा रहा है कि यह आकंड़ा अभी बढ़ता ही जाएगा.

एक व्यक्ति की गई नियुक्ति
नगर निगम पिछले साल के अनुभव के आधार पर अलग स्थान पर शवदाह करने की व्यवस्था किया है. पिछले साल कोरोना पीड़ित के मौत पर शव का अंतिम संस्कार में लापरवाही बरती जा रही थी. इस बार गया नगर निगम ने किसी भी तरह का लापरवाही बरतने के मूड में नहीं है. नगर निगम ने श्मशान घाट पर साफ-सफाई के लिए एक व्यक्ति को भी नियुक्त किया है.

देखें रिपोर्ट.

ये भी पढ़ें:गया में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 30 के पार, एयरपोर्ट, रेलवे स्टेशन और बस स्टैंड पर जांच अभियान

ऊंचे स्थान पर की गई व्यवस्था
गया नगर निगम में स्वीपर का काम करने वाले शंकर राम बताते है कि विष्णुपद श्मशान घाट के बाएं साइड में ऊंची स्थान पर कोरोना से मरने वाले लोगों के लिए शवदाह की व्यवस्था की गई है. शंकर राम का काम साफ-सफाई करना, पीपीई किट को नष्ट करना और शव के पास किसी को जाने से रोकना है.

पिछले साल बढ़ी थी मुश्किलें
बता दें कि पिछले साल कोरोना से पीड़ित मरीज के मौत पर शवदाह करना मुश्किल हो गया था. हर दिन की तस्वीरे इंसानियत को तार-तार कर देती थी. वहीं अब श्मशान घाट पर अलग व्यवस्था करने से स्थानीय दुकानदार और आम लोगों ने राहत की सांस लेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details