बिहार

bihar

ETV Bharat / state

आत्मनिर्भर बिहार के लिए सभी का सहयोग जरूरी- विधानसभा अध्यक्ष विजय सिन्हा - mla

बिहार विधानसभा के अध्यक्ष विजय सिन्हा ने विष्णुपद मंदिर और मंगलागौरी मंदिर में पूजा अर्चना की. उन्होंने कहा कि विधानसभा सत्र पूरा चला है और सकारात्मक काम हुआ है.

gaya
विधानसभा अध्यक्ष विजय सिन्हा

By

Published : Mar 21, 2021, 12:22 PM IST

गया: बिहार विधानसभा के अध्यक्ष विजय सिन्हा निजी दौरे पर आज गया पहुंचे. उन्होंने विष्णुपद मंदिर और मंगलागौरी मंदिर में पूजा अर्चना की. विधानसभा अध्यक्ष विजय सिन्हा ने कहा कि बिहार की मंगलकामना और कोरोना से बचाव के लिए लिए पूजा अर्चना की है. आत्मनिर्भर बिहार के लिए सभी का सहयोग जरूरी है.

इसे भी पढ़ें:शांति समिति के बैठक में सीओ के अनुपस्थिति पर लोग नाराज, कहा- ऐसे अधिकारी पर हो कार्रवाई

एक निजी अस्पताल का उद्घाटन करने पहंचे थे विधानसभा के अध्यक्ष
दरअसल, विधानसभा अध्यक्ष विजय सिन्हा गया में एक निजी अस्पताल के उद्घाटन समारोह में पहुंचे थे. समारोह में भाग लेने से पूर्व उन्होंने ने विश्व प्रसिद्ध विष्णुपद मन्दिर और शक्तिपीठ मंगलागौरी में पूजा अर्चना की. इस दौरान वे सदन के बवाल पर कुछ भी बोलने से बचते नजर आए.

विधानसभा अध्यक्ष विजय सिन्हा

इसे भी पढ़ें: बेबी कॉर्न की खेती कर रहे किसान, बोले- आम के आम के साथ मिलता है गुठली का दाम

विधानसभा सत्र पूरा चला, सकारात्मक काम हुआ
बिहार विधानसभा अध्यक्ष ने मीडिया से बातचीत में कहा कि इन दोनों मंदिरों में वे कई बार आये हैं. राज्य की तरक्की और कोरोना से मुक्ति के लिए कामना किया. विधानसभा अध्यक्ष सदन के बवाल पर कुछ भी बोलने से बचते नजर आए. उन्होंने ईटीवी भारत से बातचीत में बताया कि विधानसभा अध्यक्ष के लिए सभी पक्ष सामान हैं. विधानसभा सत्र पूरा चला है और सकारात्मक काम हुआ है. विधानसभा में आगे भी अच्छा माहौल बना रहेगा. बिहार को आत्मनिर्भर बनाने के लिए सभी को आगे आना चाहिए.

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details