गया: कोरोना से बचाव को लेकर पंचानपुर स्थित दक्षिण बिहार केंद्रीय विश्वविद्यालय ने सार्थक पहल की है. विश्वविद्यालय प्रशासन द्वारा शीघ्र ही अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल को कोविड 19 के सैंपल जांच के लिए पीसीआर मशीन उपलब्ध कराई जाएगी. इस सराहनीय कदम से अब जिले में रोज 100 सैंपल की जांच हो सकेगी.
एक दिन में 96 टेस्ट
विश्वविद्यालय के बायोटेक्नोलॉजी विभाग के प्रयोगशाला में उपलब्ध पीसीआर मशीन से प्रतिदिन 96 सैंपल की जांच हो सकेगी. विवि के जनसम्पर्क पदाधिकारी मो. मुदस्सिर आलम ने बताया कि रियल टाइम पीसीआर मशीन को विवि प्रशासन राज्य सरकार को उपलब्ध कराएगा. मो. आलम ने बताया कि विवि के कुलपति प्रो. हरिश्चन्द्र राठौर की अनुशंसा पर टेस्टिंग उपकरण को मगध मेडिकल प्रबंधन को सौंपा जाएगा. उपकरण सौंपने को लेकर विवि के कुलसचिव कर्नल राजीव कुमार सिंह ने गुरुवार को अनुग्रह नारायण मेडिकल कॉलेज की टीम को रियल टाइम पीसीआर के इस्तेमाल करने की प्रक्रिया को बताया.