बिहार

bihar

ETV Bharat / state

दक्षिण बिहार केंद्रीय विवि की सार्थक पहल, कोरोना टेस्ट के लिए बनाई रियल टाइम पीसीआर मशीन - बायोटेक्नोलॉजी विभाग

गया के दक्षिण बिहार केंद्रीय विश्वविद्यालय ने कोरोना जांच के लिए रियल टाइम पीसीआर मशीन बनाई है. इसे विवि अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल कॉलेज को सौंपेगा.

south
south

By

Published : May 21, 2020, 11:37 PM IST

गया: कोरोना से बचाव को लेकर पंचानपुर स्थित दक्षिण बिहार केंद्रीय विश्वविद्यालय ने सार्थक पहल की है. विश्वविद्यालय प्रशासन द्वारा शीघ्र ही अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल को कोविड 19 के सैंपल जांच के लिए पीसीआर मशीन उपलब्ध कराई जाएगी. इस सराहनीय कदम से अब जिले में रोज 100 सैंपल की जांच हो सकेगी.

बायोटेक्नोलॉजी विभाग के प्रयोगशाला में बनाई गई मशीन

एक दिन में 96 टेस्ट

विश्वविद्यालय के बायोटेक्नोलॉजी विभाग के प्रयोगशाला में उपलब्ध पीसीआर मशीन से प्रतिदिन 96 सैंपल की जांच हो सकेगी. विवि के जनसम्पर्क पदाधिकारी मो. मुदस्सिर आलम ने बताया कि रियल टाइम पीसीआर मशीन को विवि प्रशासन राज्य सरकार को उपलब्ध कराएगा. मो. आलम ने बताया कि विवि के कुलपति प्रो. हरिश्चन्द्र राठौर की अनुशंसा पर टेस्टिंग उपकरण को मगध मेडिकल प्रबंधन को सौंपा जाएगा. उपकरण सौंपने को लेकर विवि के कुलसचिव कर्नल राजीव कुमार सिंह ने गुरुवार को अनुग्रह नारायण मेडिकल कॉलेज की टीम को रियल टाइम पीसीआर के इस्तेमाल करने की प्रक्रिया को बताया.

रियल टाइम पीसीआर मशीन करेगी जांच

कुलसचिव कर्नल राजीव कुमार सिंह ने बताया कि आमतौर पर कोरोना की जांच के लिए ट्रू-नॉट मशीन का इस्तेमाल होता है, लेकिन सरकार के विषेशज्ञों ने बताया कि जांच के लिए रियल टाइम पीसीआर का भी उपयोग किया जा सकता है. राष्ट्र के प्रति अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन करने के लिए और कोविड 19 से निदान पाने के उद्देश्य से यूनिवर्सिटी ने पीसीआर को जांच के लिए उपलब्ध करवाने का निर्णय लिया है.

जल्द शुरू होगा इस्तेमाल

कर्नल सिंह ने बताया कि बिहार सरकार के प्रधान सचिव संजय कुमार के अनुरोध पर विवि इस मशीन को गया स्तिथ अनुग्रह नारायण मेडिकल कॉलेज और अस्पताल को उपलब्ध कराने जा रहा है. उन्होंने बताया कि एक से दो दिन में इस मशीन का इस्तेमाल होने लगेगा और करीब 100 सैंपलों की जांच में सहायता मिलेगी, जिससे कोरोना टेस्टिंग के सरकार के प्रयास को गति मिलेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details