बिहार

bihar

ETV Bharat / state

'माउंटेनमैन' के गांव पहुंचा ईटीवी भारत, मांझी के बेटे ने की मतदान की अपील - dasrath manjhi

पर्वत पुरुष दशरथ मांझी के पुत्र चुनावी चर्चा में अपनी बात रखते हुए कहते हैं कि विकास जिस गति से होना चाहिए था, वह नहीं हुआ.

भागीरथी मांझी

By

Published : May 19, 2019, 8:29 AM IST

गया: गया के पर्यटन स्थल में शुमार गेहलौर घाटी आज पहचान का मोहताज नहीं है. चुनावी चर्चा के लिए ईटीवी भारत गेहलौर घाटी पहुंचा. वहां पर्वत पुरुष यानी दशरथ मांझी के पुत्र भागीरथी मांझी ने चुनावी माहौल देखते हुए लोगों से अधिक से अधिक मतदान करने की अपील की. उन्होंने कहा कि लोग अपने मताधिकार का प्रयोग करें.

विकास को सबसे बड़ा मुद्दा बताया
दशरथ मांझी के कारनामे पर उन्होंने कहा कि प्यार कहिए या पागलपन, जुनून में मांझी ने पहाड़ को काटकर 22 वर्षों में सड़क बना दिया. इस अजूबे को देखने हजारों पर्यटक आते हैं. पर्वत पुरुष दशरथ मांझी के पुत्र चुनावी चर्चा में अपनी बात रखते हुए कहते हैं कि विकास जिस गति से होना चाहिए था, वह नहीं हुआ.

भागीरथी मांझी से बात करते ईटीवी संवाददाता

मतदान करना जरूरी

चर्चा के बाद उन्होंने ईटीवी के माध्यम से बिहार के मतदाताओं से मतदान करने को कहा. उन्होंने कहा कि मतदान करने से मजबूत सरकार बनती है. इसलिए मतदान जरूर करें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details