गया: गया के पर्यटन स्थल में शुमार गेहलौर घाटी आज पहचान का मोहताज नहीं है. चुनावी चर्चा के लिए ईटीवी भारत गेहलौर घाटी पहुंचा. वहां पर्वत पुरुष यानी दशरथ मांझी के पुत्र भागीरथी मांझी ने चुनावी माहौल देखते हुए लोगों से अधिक से अधिक मतदान करने की अपील की. उन्होंने कहा कि लोग अपने मताधिकार का प्रयोग करें.
विकास को सबसे बड़ा मुद्दा बताया
दशरथ मांझी के कारनामे पर उन्होंने कहा कि प्यार कहिए या पागलपन, जुनून में मांझी ने पहाड़ को काटकर 22 वर्षों में सड़क बना दिया. इस अजूबे को देखने हजारों पर्यटक आते हैं. पर्वत पुरुष दशरथ मांझी के पुत्र चुनावी चर्चा में अपनी बात रखते हुए कहते हैं कि विकास जिस गति से होना चाहिए था, वह नहीं हुआ.