बिहार

bihar

ETV Bharat / state

गया: कर्ज का पैसा नहीं देने पर बदमाशों ने पीटा तो दुकानदार ने की खुदकुशी की कोशिश - अस्पताल

दुकानदार के पुत्र रजक कुमार ने बदमाश पर आरोप लगाते हुए उसने कहा कि बदमाशों ने मेरे पिता के साथ मारपीट कर आठ लाख रुपये की रंगदारी मांगा है. इसी घटना से सहमकर उन्होंने खुदकुशी करने का प्रयास किया है.

Crime in gaya

By

Published : Jun 1, 2019, 7:34 AM IST

Updated : Jun 1, 2019, 8:02 AM IST

गया:जिले के डेल्हा थाना के बैरागी मोहल्ले में टॉफी और बिस्कुट की दुकान चलाने वाला दुकानदार राजेश कुमार ने घर में रखे कीटनाशक दवा खाकर खुदकुशी करने का प्रयास किया. दुकानदार के बेटे ने इस घटना के लिए छुटिया नाम के बदमाश को जिम्मेदार ठहराया है.

दुकानदार के पुत्र रजक कुमार ने बदमाश पर आरोप लगाते हुए कहा कि बदमाशों ने मेरे पिता के साथ मारपीट कर आठ लाख रुपये की रंगदारी मांगी है. इस घटना से सहमकर उन्होंने खुदकुशी करने का प्रयास किया है. गौरतलब है कि दुकानदार के कीटनाशक दवा खाने की बात घरवालों को जैसे ही पता चला उन्होंने नजदीक के जयप्रकाश नारायण अस्पताल में इलाज करवाने के लिए भर्ती कराया. अस्पताल के डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार करने के बाद मरीज की गंभीर हालत को देखकर अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल रेफर कर दिया. जहां उनकी हालत नाजुक बनी हुई है.

घटना की जानकारी देता दुकानदार का बेटा

पुलिस मामले की छानबीन कर रही है

परिजनों की ओर से इस घटना की जानकारी पुलिस को दी गई है. मामले की छानबीन पुलिस जुट गई है.

Last Updated : Jun 1, 2019, 8:02 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details