गया : बिहार के गया जिले के लिए आज काला सोमवार रहा. अलग-अलग हुए हादसों में 6 लोगों की जानें चली (Road Accident In Gaya) गई. सोमवार की शाम को तेज रफ्तार ट्रक की चपेट में आने से बाइक पर सवार रहे पति-पत्नी और मासूम बच्चे की मौत हो गई. गौरतलब हो, कि सोमवार को ही सुबह में हाईवा की चपेट में आने से बाइक सवार दो भाई समेत तीन की मौत हो गई थी.
ये भी पढ़ें - गया में तेज रफ्तार हाइवा ने बाइक सवार को कुचला, 2 भाई समेत 3 की मौत
गया में तीन लोगों की मौत :जानकारी के अनुसार, गया-रजौली मार्ग अंतर्गत फतेहपुर थाना के रामपुर मोड़ स्थित दुब्बा पुल-गोपी मोड़ के बीच में यह भीषण हादसा हुआ. एक तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक को चपेट में ले लिया. इस घटना में बाइक पर सवार 4 लोगों में से पति-पत्नी और एक बच्चे की घटनास्थल पर ही मौत हो (Three Died In Road Accident) गई. वहीं एक बच्चा गंभीर रूप से घायल है. घटना के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई. ग्रामीणों ने इसकी सूचना फतेहपुर थाना की पुलिस को दी. मृतक मोहनपुर थाना अंतर्गत इटवां गांव के निवासी बताए जा रहे हैं.
सूचना के बाद पहुंची पुलिस :सूचना के बाद फतेहपुर थाना की पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस द्वारा शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है. वहीं, इस तरह की घटना के बाद लोग काफी मर्माहत दिखे. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार मृतकों में संभवत पति-पत्नी और एक बच्चा शामिल है. वहीं एक बच्चे की स्थिति गंभीर है. उसका इलाज किया जा रहा है. अभी तक मृतकों की स्पष्ट तौर पर पहचान नहीं हो सकी है.
''ट्रक की चपेट में आने से पति-पत्नी और बच्चे की मौत हुई है. मृतक की पहचान प्रथम दृष्टया मोहनपुर थाना अंतर्गत इटवां गांव के निवासी के रूप में होने की बात सामने आ रही है. हालांकि, परिजनों के आने के बाद ही स्पष्ट तौर पर शिनाख्त हो सकेगी. पुलिस मामले में आगे की कार्रवाई कर रही है.''- श्याम सुंदर पासवान, थानाध्यक्ष फतेहपुर.
12 घंटे के अंतराल में अलग-अलग हादसे :सोमवार की सुबह में चंदौती थाना क्षेत्र में हुई घटना में दो सगे भाई की भी जान चली गई थी. इसमें दो लोग मुंबई जाने वाले थे. किंतु गया स्टेशन जाने के क्रम में इनकी बाइक केवाली के समीप एक हाईवा की चपेट में आ गई थी, जिसके कारण दो सगे भाई और एक वृद्ध की मौत हो गई थी. सुबह में बाइक सवार तीन की मौत के बाद सोमवार की शाम को बाइक सवार पति- पत्नी और बच्चे की मौत की घटना से ग्रामीण भी सन्न हैं.