गया: बिहार के गया के रहने वाले 28 वर्षीय अभिषेक कुमार का शव गया पहुंचा. वह भागलपुर के पुलिस लाइन में सार्जेंट के पद पर तैनात थे. मृतक गया जिले के चेरकी थाना क्षेत्र के जमड़ी गांव का रहने वाला था. इसके बाद आक्रोशित परिजनों व ग्रामीणों ने गया-चेरकी मुख्य सड़क मार्ग को वायरलेस गांव के पास शव के साथ जाम कर दिया. इस दौरान लोगों ने आगजनी कर प्रदर्शन किया.
भागलपुर पुलिस लाइन में पदस्थापित था आभिषेक : शव के पहुंचते ही परिजनों में मातम का माहौल हो गया. परिजन चीत्कार कर रोने लगे. इस मौके पर मृतक जवान के छोटे भाई विवेक कुमार ने बताया कि उनका भाई अभिषेक कुमार भागलपुर के पुलिस लाइन में सार्जेंट के पद पर तैनात था. कल वहां के पुलिसकर्मियों ने यह सूचना दी कि आपके भाई की तबीयत खराब है. इसके बाद हमलोग भागलपुर पुलिस लाइन पहुंचे. वहां हमे बताया गया कि अभिषेक ने आत्महत्या कर ली है.
"यह सरासर एक साजिश है. अभिषेक लगातार परिजनों को फोन पर यह बता रहा था कि यहां हमें फंसाने की साजिश चल रही है. भागलपुर पुलिस लाइन के डीएसपी और मुंशी लगातार फर्जी कागजात पर साइन करने का दबाव बना रहे हैं. दो दिन पहले यह पता चला कि हमारा फर्जी हस्ताक्षर बनाकर कई कागजात पर अवैध तरीके से हस्ताक्षर किया गया हैं. इसके बाद अभिषेक ने इसकी जानकारी वहां के एसएसपी को देने की बात कही. इसी से नाराज होकर डीएसपी व मुंशी ने हत्या कर दी है."- विवेक कुमार, मृतक का भाई