बिहार

bihar

ETV Bharat / state

गया में नक्सलियों के खिलाफ सर्च ऑपरेशन जारी, मारे गए नक्सली की नहीं हुई है पहचान

गया में नक्सलियों और पुलिस के बीच मुठभेड़ हुई है. इस घटना में एक नक्सली को पुलिस ने मार गिराया है. कांबिंग ऑपरेशन अभी भी जारी है.

सिटी एसपी का बयान

By

Published : May 18, 2019, 11:56 AM IST

गया: जिले के नक्सल प्रभावित इमामगंज प्रखंड के लुटुआ नौगागढ़ जंगल में पुलिस और नक्सलियों के बीच शनिवार की अहले सुबह मुठभेड़ हुई. इस घटना में एक नक्सली को मार गिराया गया है. मारे गए नक्सली के पास से एक हथियार भी बरामद किया गया है. जानकारी के अनुसार जब्त हथियार एके 47 है.

किसी घटना को अंजाम देने के लिए ठहरे थे नक्सली
घटना की जानकारी देते हुए सिटी एसपी ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि नक्सलियों का दस्ता जंगल में किसी घटना को अंजाम देने के लिए ठहरा हुआ था. जिसके बाद कोबरा के जवानों को नक्सलियों को दबोचने के लिए जंगल की ओर भेजा गया.

मारा गया नक्सली

जवाबी कार्रवाई में मारा गया नक्सली
सिटी एसपी के मुताबिक बांके बाजार जंगलों में यह मुठभेड़ हुई है. बांके बाजार के जंगली इलाके में नक्सलियों के जमावड़े की सूचना के बाद सीआरपीएफ और पुलिस बल को रवाना किया गया था. सुरक्षाबलों को देखते ही नक्सलियों ने फायरिंग शुरू कर दी. सीआरपीएफ़ और जिला पुलिस बल के जवानों ने फायरिंग के बाद जवाबी कार्रवाई की. इस दौरान एक नक्सली को मार गिराया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details