गयाः नक्सल प्रभावित डुमरिया थाना क्षेत्र में कई जगहों पर बम बरामदगी की सूचना के बाद सर्च ऑपरेशन शुरू हो गया है. सीआरपीएफ और कोबरा के जवान मेटल डिटेक्टर से पुल-पुलिया और सड़क तलाशी लेने में जुट गए हैं. सभी जगहों पर चौकसी बरती जा रही है.
जिले के अति उग्रवाद प्रभावित डुमरिया थाना क्षेत्र में कई जगहों पर बम बरामदगी के बाद मतदान सुचारू रूप से जारी है. हालांकि बम बरामदगी के बाद सीआरपीएफ एवं कोबरा के जवानों द्वारा मेटल डिटेक्टर से तलाशी ली जा रही है. क्षेत्र में गश्ती अभियान भी चलाया जा रहा है.
मतदान केंद्र पर अच्छी व्यवस्था
जिले के डुमरिया प्रखंड के मैगरा मध्य विद्यालय पर मतदान करने आई तृप्ति तनुजा और गोपाल प्रसाद चंद्रवंशी ने बताया कि हमारा क्षेत्र नक्सलवाद से घिरा हुआ है. बावजूद इसके हम लोग निर्भीक होकर मतदान कर रहे हैं. सुरक्षा की व्यवस्था अच्छी है. मतदान केंद्र पर भी इस बार अच्छी व्यवस्था की गई है.
मतदाताओं का क्या है कहना
मतदाताओं ने कहा कि हमारा इलाका काफी सुदूवरर्ती इलाका है. जो नक्सलियों से घिरा हुआ है. सड़क, नाली एवं पेयजल की बहुत ज्यादा समस्या है. विगत कई वर्षों से ना तो सड़क बनी और ना ही नाली का निर्माण हुआ. इस बार हम लोग विकास के मुद्दे को लेकर वोट दे रहे हैं. जो जनप्रतिनिधि हमारे क्षेत्र का विकास करेंगे, हम उन्हीं को अपना वोट देंगे.