गया (इमामगंज).जीतन राम मांझी के बेटे और लघु एवं जल संसाधन व एससी/एसटी मंत्री संतोष कुमार सुमन मंत्री बनाए जाने के बाद शनीवार को पहली बार इमामगंज विधानसभा क्षेत्र पहुंचे. यहां संतोष कुमार का कार्यकर्ताओं ने जोरदार स्वागत किया.
सबसे पहले संतोष गया से सड़क मार्ग से बांके बाजार प्रखंड के लुटुआ गांव पहुंचे. उन्होंने वाटर मैन लौंगी भुईयां के घर पहुंचकर गहरा दुख व्यक्त किया. इसके बाद इमामगंज प्रखंड के पकरी गुरीया, पोखरा और पकरडीह गांव पहुंचे. जहां कार्यकर्ताओं ने गर्मजोशी के साथ फूल माला से उनका स्वागत किया.
दुकानदार ने दिया चांदी का नोट
संतोष इमामगंज-डुमरिया मोड़ पर स्थित समाजसेवी अवधेश प्रसाद की दुकान पर रुके. इसके बाद इमामगंज मुख्य बाजार स्थित दक्षिण मध्य बिहार ग्रामीण बैंक के बगल में रोशन अलंकार ज्वेलर्स की दुकान पर पहुंचे. दुकानदार उमेश प्रसाद को उनकी दुकान के शुभारंभ पर धन्यवाद दिया. दुकानदार उमेश प्रसाद ने संतोष सुमन को बुके और चांदी का नोट देकर सम्मानित किया. कई दुकानदारों और कार्यकर्ताओं ने संतोष को फूल का माला व अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया.
संतोष सुमन ने रानीगंज छठ घाट पर स्थापित भगवान भास्कर की प्रतिमा पर माथा टेककर आशीर्वाद लिया. वहां से वह इमामगंज प्रखंड कार्यालय स्थित मनरेगा भवन पहुंचे. उन्होंने एनडीए के सभी घटक दलों के कार्यकर्ताओं के साथ बैठक कर कार्यकर्ताओं को अपने पिता जीता राम मांझी की जीत सुनिश्चित करने के लिए धन्यवाद दिया.
"जनता तक विकास जो पहले से पहुंच रही थी उसकी रफ्तार को और तेज करना है. विभाग की जितनी भी योजनाएं हैं उसे समय पर पूरा किया जाएगा. मैं सभी के हर दुख दर्द में हमेशा साथ खड़ा रहूंगा. किसानों को सिंचाई की सुविधा मिले इसके लिए जो संभव हो सकेगा करूंगा."- संतोष सुमन, लघु एवं जल संसाधन मंत्री