गया:देशभर में कोरोना संक्रमण का कहर जारी है. ऐसे में लगातार कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में इजाफा हो रहा है. इसके साथ ही कोरोना के कारण मौतों का भी आंकड़ा दिन-प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है. कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए गया नगर निगम ने कमर कस ली है. इसे लेकर आज गया नगर निगम के द्वारा शहर के विभिन्न क्षेत्रों में सैनिटाइजेशन अभियान की शुरुआत की गई है.
ये भी पढ़ें-खबर का असर: बिहार सरकार के सामने उठाये गए मुद्दे पर कोर्ट ने दिखाई गंभीरता
खबर का हुआ असर
दरअसल, बीते दिनों ईटीवी भारत ने एक खबर प्रसारित ने की थी. जिसमें बताया गया था कि पिछले साल विधानसभा चुनाव के चलते मेयर- डिप्टी मेयर ने शहर को सैनिटाइजेशन किया था. लेकिन इस बार महामारी का आक्रामक रूप होने के बावजूद नगर निगम की ओर से शहर में सैनिटाइजेशन का कार्य नहीं हो रहा है. ईटीवी भारत की खबर का असर हुआ और गया नगर निगम के मेयर-डिप्टी मेयर ने नगर निगम के आला अधिकारियों के साथ शहर को सैनिटाइज कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें-पूर्णिया:ETV भारत की खबर का असर, स्वतंत्रता सेनानी के परिवार की मदद को आगे आया प्रशासन
"पूर्व में कोरोना वायरस के प्रभाव को कम करने को लेकर गया नगर निगम द्वारा व्यापक अभियान चलाया गया था. जिसे कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में कमी आई थी. वहीं, इस बार कोरोना की नई स्ट्रेन ने पहले से भी ज्यादा कोहराम मचा रखा है. इसको देखते हुए गया नगर निगम द्वारा व्यापक रूप से सेनेटाइजेशन अभियान की शुरुआत की गई है. साथ ही लोगों को जागरूक भी किया जा रहा है."-मोहन श्रीवास्तव, डिप्टी मेयर, नगर निगम
मकान दुकान को कर रहे सैनिटाइज
डिप्टी मेयरने कहा कि हम लोग अपने हाथों से मकान-दुकान को सैनिटाइज कर रहे हैं. मुख्य सड़कों को बड़े-बड़े वाहनों द्वारा सैनिटाइज किया जा रहा है. जबकि गलियों और सड़कों के अंदर के घरों और दुकानों को 55 छोटे वाहनों से सैनिटाइज किया जा रहा है.
उन्होंने कहा कि खुद मौजूद रहकर सैनिटाइजर अभियान चलाने से संतुष्टी मिलती है. साथ ही निगम के कर्मचारी और सफाई कर्मी भी उत्साहित होते हैं. उन्होंने कहा कि अभियान नगर निगम के सभी 53 वार्डों में चलाया जाएगा.