बिहार

bihar

ETV Bharat / state

गया नगर निगम की ओर से चलाया गया सैनिटाइजेशन अभियान, लोगों ने निगमकर्मियों पर बरसाए फूल - Deputy Mayor Mohan Srivastava

नगर निगम की ओर से सैनिटाइजेशन अभियान चलाया गया. जिसके तहत वार्ड नंबर 42 और 43 को सैनेटाइज किया गया. इस दौरान मेयर और डिप्टी मेयर सहित अन्य लोग मौजूद रहे.

गया
गया

By

Published : Aug 5, 2020, 1:19 PM IST

Updated : Aug 20, 2020, 10:39 PM IST

गया: नगर निगम की ओर से चलाए जा रहे 'नगर सरकार आपके द्वार' कार्यक्रम के तहत वार्ड संख्या 42 और 43 में व्यापक पैमाने पर सैनिटाइजेशन अभियान चलाया गया. इस दौरान सभी घरों, गलियों और मोहल्लों को सेनेटाइज किया गया. मेयर गणेश पासवान, डिप्टी मेयर मोहन श्रीवास्तव, उप नगर आयुक्त अजय कुमार, स्टोर इंचार्ज चिंटू कुमार सहित नगर निगम के तमाम अधिकारी और कर्मचारी सेनेटाइज कार्यक्रम में शामिल हुए.

देखें रिपोर्ट.

निगम कर्मियों पर किया गया फूल वर्षा
इस मौके पर डिप्टी मेयर मोहन श्रीवास्तव ने कहा कि जहां तक निगम के वाहन जा सकते हैं, वहां तक सैनेटाइज किया जा रहा है. इसके अलावा संकीर्ण गालियां में छोटे वाहनों की मदद से सैनिटाइजेशन किया जा रहा है. साथ ही साफ-सफाई को लेकर लोगों को जागरूक भी किया जा रहा है. लोगों के बीच मास्क और साबुन का भी वितरण किया जा रहा है. इस दौरान मोहल्ले के लोगों ने निगमकर्मियों पर फूलों की वर्षा की.

सक्रिय है नगर निगम
बता दें कि जिले में कोरोना के मामले तेजी से बढ़ते जा रहे हैं. जिसे देखते हुए मेयर और डिप्टी मेयर लगातार सक्रिय हैं. नगर निगम की ओर से लगातार सैनिटाइजेशन किया जा रहा है.

Last Updated : Aug 20, 2020, 10:39 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details