गया: जिले के अलीपुर थाना में कर्मियों ने हथियार और कारतूस के साथ एक बालू लुटेरे को पकड़ कर पुलिस के हवाले किया. वहीं पंचानपुर ओपी की पुलिस ने 19 लीटर देशी शराब के साथ दो तस्कर को गिरफ्तार किया है.
आर्म्स एक्ट का मामला दर्ज
थानाध्यक्ष आलोक कुमार ने बताया कि युवक से बालू लूट में संलिप्त लोगों की जानकारी जुटाई जा रही है. कंपनी के अधिकारियों की लिखित शिकायत पर आर्म्स एक्ट और अन्य धारा के तहत लिखित शिकायत दर्ज की गई है. सोमवार को न्यायालय को सुपुर्द कर दिया जाएगा.
न्यायालय में किया जाएगा पेश
पंचानपुर ओपी अध्यक्ष विभूति भूषण ने बताया कि दोनों तस्कर के खिलाफ मद्ध निषेध अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज कर लिया गया है. सोमवार को न्यायालय को सुपुर्द कर दिया जाएगा. रविवार को बालू उठाव के लिए अधिकृत कंपनी के कर्मियों ने बालू लुटेरे को हथियार और कारतूस के साथ पकड़ अलीपुर थाना की पुलिस को सुपुर्द किया.
तीन जिंदा कारतूस बरामद
अलीपुर थानाअध्यक्ष आलोक कुमार ने बताया कि रविवार की देर शाम बालू खनन की कंपनी से जुड़े कर्मियों ने थानाक्षेत्र के बरसिंमा घाट से एक बालू लुटेरे को पकड़ा. उक्त युवक के पास से एक पिस्टल और तीन जिंदा कारतूस बरामद किया गया है. युवक की पहचान गंगटी निवासी निपु कुमार के रूप में हुई है.
15 लीटर देशी शराब जब्त
पंचानपुर ओपी की पुलिस ने रविवार को 19 लीटर देशी शराब के साथ दो तस्करको गिरफ्तार किया है. जानकारी के अनुसार पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि मनरसा और पंचानपुर ग्राम में शराब बेची जा रही है. पुलिस ने छापेमारी में पंचानपुर ग्राम से बबलू चौधरी को 15 लीटर देशी शराब और मनरसा ग्राम से पिंटू कुमार को 4 लीटर देशी शराब के साथ गिरफ्तार किया है.