बिहार

bihar

ETV Bharat / state

गया में बालू माफियाओं ने युवक को मारी गोली, जबरन मांंगा जा रहा था चालान - etv bharat news

बालू चालान नहीं देने पर गया में बालू माफियाओं ने एक युवक को गोली मार दी. युवक गया में बालू का ठेका लेने वाली एकलव्य कंपनी में कार्यरत है.

बालू माफियाओं ने युवक को मारी गोली
बालू माफियाओं ने युवक को मारी गोली

By

Published : Sep 26, 2022, 8:09 AM IST

Updated : Sep 26, 2022, 10:10 AM IST

गयाः बिहार के गया में बालू का चालान नहीं देने पर बालू माफियाओं (Sand Mafia Shot Young Man In gaya) ने एक युवक को गोली मार दी. गोली लगने के बाद युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गया. उसकी स्थिति चिंताजनक बनी हुई है. गोलीबारी की ये घटना गया जिले के अतरी थाना क्षेत्र (Atri Police Station) की है. सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस अपराधियों की तलाश में जुटी है. युवक की पहचान थाना इलाके के बेलारू गांव के निवासी विकास कुमार के रूप में हुई है.

ये भी पढ़ेंःनालंदा में बालू माफियाओं के खिलाफ छापेमारी करने गई पुलिस टीम पर हमला

स्थानीय लोगों ने दी पुलिस को जानकारीःघटना के बाद अपराधी मौके से भाग गए. इसके बाद वहां काफी संख्या में भीड़ इकट्ठी हो गई. स्थानीय लोगों ने पुलिस को मामले की जानकारी दी. उसे पावापुरी अस्पताल में भर्ती कराए जाने की बात सामने आई है. हालांकि जानकारी के मुताबिक गोली लगने से गंभीर हुए युवक की स्थिति अत्यंत ही चिंताजनक बनी हुई है.

युवक को अस्पताल में कराया गया भर्तीः पुलिस के मुताबिक 23 वर्षीय युवक विकास कुमार बालू का ठेका लेने वाली कंपनी एकलव्य में ऑपरेटर के पद पर था. जिसे चारपहिया वाहन पर सवार होकर आए युवकों ने गोली मार दी है. गोली लगते ही युवक बेसुध होकर गिर गया. बाद में उसे चिंताजनक हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां उसका इलाज चल रहा है. इस कंपनी के नाम से इलाके के बालू का ठेका है. यह कंपनी नवादा के बाहुबली नेता राजबल्लभ यादव की बताई जाती है.

"गोली मारने की घटना सामने आई है. युवक बेलारू गांव का रहने वाला विकास कुमार है. ये पिछले एक साल से एकलव्य कम्पनी में कार्य कर रहा है. रविवार को चारपहिया वाहन पर सवार कुछ अपराधी आए और उससे जबरन बालू के चालान की मांग की. चालान देने से मना करने पर उसे गोली मार दी. घायल युवक को इलाज के लिए अस्पताल भेज में भर्ती कराया गया है. घटना व संलिप्त अपराधियों की तलाश तेज कर दी गई है. जल्द ही उनकी गिरफ्तारी की जाएगी" - दिवाकर कुमार विश्वकर्मा, थानाध्यक्ष

ये भी पढ़ेंःगया प्रशासन ने की कार्रवाई तो बौखलाए बालू माफिया, मुखबिर बताकर घर में की हवाई फायरिंग और मारपीट

Last Updated : Sep 26, 2022, 10:10 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details