गया: बोध गया के महाबोधी मंदिर के दक्षिणी छोर पर बम होने की सूचना के बाद इलाके में दहशत फैल गया. वट्पा बौद्ध मठ जाने वाले रास्ते पर डस्टबिन में बम होने की सूचना मिली थी. स्थानीय लोगों ने तुरंत इसकी जानकारी पुलिस को दी.
गया: महाबोधी मंदिर में बम की सूचना के बाद मचा हड़कंप, पहुंची बम स्क्वायड की टीम - महाबोधी मंदिर
महाबोधी मंदिर के पास बम होने की अफवाह से हड़कंप मच गया. डस्टबिन में बम होने की सूचना मिली थी. बम स्कवायड की टीम ने घंटों डस्टबिन खंगाला, लेकिन कुछ हाथ नहीं लगा.
सूचना मिलने के बाद मन्दिर के आसपास इलाके में अफरातफरी मच गई. मंदिर के सुरक्षा कर्मी चौकन्ना हो गए. सूचना मिलने पर बोधगया के थाना प्रभारी अपने दल बल के साथ मौके पर पहुंचे और खोजबीन शुरु कर दी.
बम होने की अफवाह से मची अफरातफरी
मंदिर में तैनात बम स्क्वायड की टीम ने घंटों डस्टबिन को खंगाला, लेकिन बम नहीं मिला. दरअसल शार्ट सर्किट होने से जोरदार आवाज हुई थी. जहां डस्टबिन रखा था, आवाज वहीं से आ रही थी. ऐसे में आसपास के लोगों में डर समा गया कि वहां बम है. हालांकि जांच के बाद सूचना गलत निकली.