गया:जिले में आरपीएफ की टीम ने प्रतिबंध नशीले पाउडर के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. यह युवक यूपी के प्रतापगढ़ मानिकपुर थाना क्षेत्र के सहजनी गांव का निवासी बताया जा रहा है. गिरफ्तार युवक के पास से 820 ग्राम मेफेड्रॉन पाउडर बरामद किया गया है. ये पाउडर म्यूं-म्यूं नामक नशीले पदार्थ के रूप में प्रसिद्ध है. इसका बाजार मूल्य करीब 30 लाख रुपये बताया जा रहा है. बरामद संदिग्ध नशीला पदार्थ और टैबलेट के आधार पर नारकोटिक्स की टीम इसकी जांच कर रही हैं.
गया: RPF ने नशीली पाउडर के साथ एक तस्कर को किया गिरफ्तार - आरपीएफ की टीम
नारकोटिक्स की टीम ने गिरफ्तार रोशन लाल से पूछताछ के बाद बताया कि इस पाउडर का उपयोग बड़े-बड़े महानगरों में किया जाता है. बिहार में इस पाउडर के पहली बार बरामद होने के बाद मामले को गंभीरता से लिया जा रहा है.
आरोपी के पास नशे की गोलियां भी मिली
पुलिस के मुताबिक आरोपी के पास से 30 नशीले टैबलेट भी बरामद किए गए हैं. इस टैबलेट का नाम मेथाएमफेथामाइन है. इसका बाजार मूल्य 9 हजार रुपये है. यह टेबलेट भी नशीली दवा के रूप में प्रतिबंधित है. नशीले पदार्थ की बरामदगी के बाद आरपीएफ ने पटना स्थित नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो को सूचना दी गई है. वहां से एक नारकोटिक्स ब्यूरो के इंटेलिजेंस अधिकारियों के साथ एक विशेष टीम गया पहुंची है. इस टीम ने पाउडर एवं टैबलेट की जांच कर इसे प्रतिबंधित नशीला पाउडर बताया महानगरों में इसका प्रचलन है.
आरोपी को किया गया नारकोटिक्स टीम के हवाले
नारकोटिक्स की टीम ने गिरफ्तार रोशन लाल से पूछताछ के बाद बताया कि इस पाउडर का उपयोग बड़े-बड़े महानगरों में किया जाता है. बिहार में इस पाउडर के पहली बार बरामद होने के बाद मामले को गंभीरता से लिया जा रहा है. आरोपी ने पूछताछ में अपने सहयोगियों और रैकेट्स के बारे में कई तरह की जानकारियां दी है. इससे इस रैकेट का संबंध गया जिला के साथ ही बिहार के अन्य जिलों और दूसरे प्रदेशों तक है. आरपीएफ ने बरामद नशीला पदार्थ के साथ ही गिरफ्तार आरोपी को नारकोटिक्स टीम के हवाले कर दिया है.