बिहार

bihar

ETV Bharat / state

गया में चोरों का आतंक, 5.90 लाख नकद सहित जेवरात ले गए - Theft in Gaya

एक तरफ कोरोना कहर बरपा रहा है, वहीं दूसरी तरफ जिले में चोरों का भी काफी आतंक बढ़ गया है. बोधगया थाना क्षेत्र के एक गांव में एक बंद पड़े घर से चोरों ने करीब 8 लाख की संपत्ति पर हाथ साफ कर लिया है. पढ़िए पूरी रिपोर्ट...

Gaya
Gaya

By

Published : Apr 19, 2021, 2:23 PM IST

गयाःबंद घर में चोरों का आतंक, 5.90 लाख रूपये सहित जेवरात उड़ाए जिले में चोरी की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही है. ताजा मामला बोधगया थाना क्षेत्र का है जहां चोरों ने बंद घर से लाखों रुपये नकद सहित लाखों के जेवरात उड़ा लिए. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

बंद घर में चोरी

8 लाख से ज्यादा संपत्ति की लूट
दरअसल, बोधगया थाना क्षेत्र के सोनू बिगहा गांव में गुड्डू यादव के बंद घर से चोरों ने 8 लाख से ज्यादा की संपत्ति चोरी कर ली. उसके बाद फरार हो गए. बताया जाता है कि इस घटना में 5 लाख 90 हजार रुपये नकद और लगभग 3 लाख के जेवरात की चोरी कर ली गई है. पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है.

बंद घर को चोरों ने बनाया निशाना

बाहर गया था परिवार
बताया जाता है कि मकान का मालिक गुड्डू यादव का परिवार किसी काम से गोवा गया हुआ था. जब वहां से वापस घर लौटा तो देखा कि घर का दरवाजा टूटा हुआ है. घर के सारे सामान बिखरे पड़े हैं. इसके बाद उसने बोधगया थाना पुलिस को घटना की सूचना दी है. जिसके बाद पुलिस लुटेरों की गिरफ्तारी में जुट गई है. बता दें कि कोरोना काल में जिले में कई बड़ी चोरी की घटनाओं को अंजाम दिया जा चुका है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details