गया: प्रदेशभर में अपराधियों में पुलिस प्रशासन का खौफ खत्म हो गया है. एक ओर जहां लॉ एंड ऑर्डर पर सख्ती बरतने के लिए सरकार निर्देश पर निर्देश दे रही हैं. वहीं, दूसरी ओर अपराधी सिलसिलेवार तरीके से पुलिस प्रशासन को खुली चुनौती दे रहे हैं. रविवार देर रात जिले के बेलागंज थाना क्षेत्र के गोबराहा टोला जहाना गांव में दर्जनभर हथियारबंद अपराधियों ने चार घरों को लूट लिया.
गया: लुटेरों ने चार घरों को बनाया निशाना, दस लाख से ज्यादा की संपत्ति लूटी - Fear of police administration is over
गया के बेलागंज थानाक्षेत्र में लुटेरों ने चार घरों से दस लाख से ज्यादा की संपत्ति लूट ली. वारदात के बाद लुटेरे फरार हो गए. लूट की वारदात से इलाके में दहशत का माहौल है. पुलिस लुटेरों की तलाश में जुट गई है.
'डकैतों ने थानाक्षेत्र के जहाना गांव में भूषण केवट, प्रवेशी केवट, फोनू यादव और नगीना यादव के घरों में डाका डालते हुए करीब दस लाख से अधिक के सोने चांदी के जेवरात और नगदी समेत अन्य मूल्यवान सामानों को लूट लिया'- अविनाश कुमार, थानाध्यक्ष
वारदात की सूचना के बाद मौके पर पहुंची बेलागंज थाने की पुलिस तहकीकात में जुट गई है. वारदात के बाद जहाना गांव और आसपास के क्षेत्रों में लोगों में दहशत है. ग्रामीणों से मिली जानकारी के अनुसार डकैतों ने दहशत फैलाने को लेकर कई बार फायरिंग भी की.