आरएलजेडी अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा गया:बिहार के गया शहर के संग्रहालय सभागार में राष्ट्रीय लोक जनता दल की ओर से जिला कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन किया गया. जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा शामिल हुए. जिनका कार्यकर्ताओं ने गर्मजोशी के साथ स्वागत किया. वहीं राष्ट्रीय लोक जनता दल के जिलाध्यक्ष राजीव प्रकाश उर्फ बंटी कुशवाह ने अंग वस्त्र एवं पुष्प गुच्छ देकर उनका स्वागत किया.
ये भी पढ़ें-Upendra Kushwaha: 'समय आने पर बता देंगे'.. पटना लौटे कुशवाहा ने कहा- '2024 में मोदी से कोई मुकाबला नहीं'
उपेंद्र कुशवाहा ने जदयू पर कसा तंज: अपने संबोधन में उपेंद्र कुशवाहा ने नीतीश कुमार और उनकी पार्टी पर तंज कसा. उन्होंने कहा कि जदयू अंदर से पूरी तरह खोखला हो चुकी है. अब सिर्फ डब्बा ही बचा है. उन्होंने कहा कि जेडीयू की समाप्ति के बाद उनकी पार्टी राष्ट्रीय लोक जनता दल ही विकल्प बनेगी. उन्होंने कहा कि टीवी पर जब देखता हूं तो नीतीश कुमार पर दया आती है. वे बुरी तरह परेशान हैं. राष्ट्रीय दल के लोगों ने उन्हें चक्रव्यूह में फांस लिया है. अब यह उन पर निर्भर करता है कि वे वहां से निकल पाते हैं कि नहीं.
"नीतीश कुमार काफी परेशान हैं और जब भी परेशान होते हैं, तब कोई बड़ा निर्णय लेते हैं. इसीलिए राजनीतिक गलियारों में यह चर्चा है कि वह पुनः एनडीए में लौट सकते हैं. हमारा प्रयास है कि लोकसभा चुनाव के दौरान बिहार की सभी 40 सीटों पर एनडीए की जीत हो. ताकि एक बार फिर नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश का विकास हो. किस पार्टी को कितनी सीट मिलेगी? यह आगे तय होगा. लेकिन लोकसभा चुनाव की जीत को लेकर हमलोग अभी से ही प्रयासरत हैं."- उपेंद्र कुशवाहा, राष्ट्रीय अध्यक्ष, आरएलजेडी
पार्टी के कार्यकर्ता रहे मौजूद: कार्यकर्ता सम्मेलन में पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष रमेश कुशवाहा, पूर्व सांसद मुनाजिर हसन, पूर्व विधायक रणविजय सिंह, ठाकुर धर्मेंद्र सिंह, अजय कुशवाहा, रामकुमार मेहता, आकाश दयाल, धर्मेंद्र कुमार वर्मा, जितेंद्र पासवान, पीयूष गुप्ता, डीके डाडेल सहित कई अन्य नेतागण और कार्यकर्ता शामिल थे.