गया: बोधगया में राजद विधायक कुमार सर्वजीत ने शुक्रवार को मजदूरों को घर वापस बुलाने को लेकर एक दिवसीय धरना दिया. इस दौरान सोशल डिस्टेंस का ख्याल रखते हुए धरना दिया गया.
धरना पर बैठे RJD MLA, पूछा- नीतीश जी बताएं 1 हजार में कटता है क्या मजदूरों का जीवन
बिहार में मजदूर वापसी को लेकर आरजेडी सभी जिलों में धरना दे रही है. इसी क्रम में बोधगया विधायक कुमार सर्वजीत ने आने आवास पर एक दिवसीय धरना दिया.
मजदूरों के लिए धरना
विधायक ने कहा कि मजदूरों के लेकर आज बिहार के सभी आरजेडी जनप्रतिनिधि अपने आवास पर अनशन पर बैठे हैं. उन्होंने कहा कि हम धरना प्रदर्शन के माध्यम से कहना चाहते है कि दूसरे राज्यों में फंसे मजदूरों को राज्य सरकार जल्द से जल्द वापस अपने घर बुलाए.
बड़े-बड़े दावे कर रही सरकार
विधायक ने कहा कि बिहार सरकार बड़े-बड़े दावे कर रही है कि गरीब के खाते में एक हजार रुपया डाला गया. मैं नीतीश जी से पूछना चाहता हूं कि एक हजार में मजदूर का जीवन चलेगा क्या?