गया:राजद नेता और शेरघाटी विधानसभा सीट से पूर्व प्रत्याशी भगत यादव को पुलिस ने शेरघाटी (Sherghati) कोर्ट में पेशी के बाद जेल भेज दिया. डोभी के सिंहपोखर गांव के रहने वाले बाहुबली नेता भगत यादव को पुलिस ने डोभी में निरंजना नदी (Niranjana River) से होने वाले बालू के अवैध खनन (Illegal Sand Mining) के मामले में घोड़ा घाट कस्बे से गिरफ्तार किया था.
यह भी पढ़ें-राजद नेता को अवैध बालू खनन मामले में पुलिस ने किया गिरफ्तार, 50 लाख रुपए लगा था जुर्माना
शेरघाटी के डीएसपी प्रवेन्द्र भारती ने बताया कि राजद नेता के खिलाफ बालू के अवैध उत्खनन के मामले में निरीक्षक सत्येंद्र प्रसाद सिंह की रिपोर्ट पर डोभी थाने में 16 जुलाई को पर्यावरण और उत्खनन कानूनों के उल्लंघन के आरोप में मुकदमा दर्ज कराया गया था.