बिहार

bihar

ETV Bharat / state

गया: राजस्व प्रशिक्षण केंद्र का शिलान्यास, विभाग को मिलेगा लाभ - Revenue and Land Reforms Department

गया में 9.72 करोड़ रुपये की लागत से राजस्व प्रशिक्षण केंद्र बनाया जाएगा. इससे राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग को लाभ मिलेगा.

गया

By

Published : Nov 16, 2019, 12:29 PM IST

गया: जिले में राजस्व (सर्वे) प्रशिक्षण केंद्र खोली जाएगी. राजस्व एवं भूमि सुधार मंत्री रामनारायण मंडल ने इसके लिए चार भवनों का शिलान्यास किया. इस अवसर पर सरकार के कई प्रतिनिधि सहित अधिकारी मौजूद थे.

बोधगया मगध विश्वविद्यालय के मेन गेट के सामने 9.72 करोड़ रुपये की लागत से राजस्व प्रशिक्षण केंद्र बनाया जाएगा. राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग सीधे जनता से जुड़ा हुआ विभाग है. इस विभाग में कर्मियों की काफी कमी है. प्रशिक्षण केंद्र खुल जाने से कामों में तेजी आएगी. इससे लोगों को काफी मदद मिलेगा.

मंत्री रामनारायण मंडल का बयान

ये भी पढ़ें: लखीसराय जिला कार्यान्वयन समिति की बैठक, सांसद और मंत्री हुए शामिल

'विभाग को मिलेगा लाभ'
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मंत्री रामनारायण मंडल ने कहा कि राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग में कार्य में तेजी लाने का प्रयास जारी है. प्रमंडल स्तरीय समीक्षा बैठक की जा रही है. सरकारी जमीनों का अतिक्रमण और बेचा जाना इस मुद्दा को उठाया गया है. सरकार की योजना है कि जितने आहर, पाइन, सरकारी भूमि का अतिक्रमण किया गया है, उन सब के ऊपर कार्रवाई होगी. इसके लिए सर्वे परीक्षण केंद्र से विभाग को काफी लाभ मिलेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details