गया:शहर के सीताकुंड पिंडदेवी के पास तीर्थयात्रियों के लिए नि:शुल्क पेयजल और विश्राम स्थल शिविर का उद्घाटन किया गया. जिलाधिकारी अभिषेक सिंह ने रविवार को इस विश्राम स्थल शिविर का उद्घाटन किया. इस मौके पर डीडीसी, नगर आयुक्त सहित कई अधिकारी मौजूद रहे.
गया: सीताकुंड में नि:शुल्क पेयजल और विश्राम स्थल शिविर का हुआ उद्घाटन - Free drinking water and resting camp news
जिले के सीताकुंड पिंडदेवी के पास विश्राम स्थल शिविर में तीर्थ यात्रियों के लिए नींबू-चाय, शुद्ध पेयजल और विश्राम स्थल की व्यवस्था की गई है. साथ ही इस विश्राम स्थल पर जो तीर्थयात्री अल्पाहार लेना चाहते हैं, उनके लिए अल्पहार की भी व्यवस्था की गई है.
'जिले की छवि साकारात्मक और साफ बनेगी'
डीएम अभिषेक सिंह ने कहा कि जिला प्रशासन अपने स्तर से तीर्थयात्रियों को सुविधाएं मुहैया करा रहा है. स्थानीय लोग भी कई नि:शुल्क शिविर लगाकर तीर्थयात्रियों की सेवा कर रहें हैं. इस तरह के कार्य से गया जिले की छवि साकारात्मक और साफ बनेगी. उन्होंने कहा कि यहां प्रतिदिन 40 से 45 हजार की संख्या में लोग पिंडदान करने के लिए आ रहे हैं. इस तरह कि सुविधा मिलने से तीर्थयात्रियों की यात्रा सुखद बनेगी. उन्होंने इस मौके पर उपस्थित जदयू के प्रदेश प्रवक्ता चंदन यादव को धन्यवाद देतें हुए कहा कि विश्राम स्थल शिविर के आयोजन में आपका काम सराहनीय हैं. वहीं, इस स्थल पर सीसीटीवी कैमरे नहीं लगाए जाने के सवाल पर उन्होंने कहा कि जल्द ही सीसीटीवी कैमरे लगा दिए जाएंगे.
तीर्थयात्रियों के लिए अल्पाहार की भी व्यस्था
शिविर का आयोजन करने वाले जदयू के प्रदेश प्रवक्ता चंदन कुमार यादव ने कहा कि सेवा-भाव से प्रेरित होकर ही नि:शुल्क शिविर लगाया गया है. जिसमें तीर्थ यात्रियों के लिए नींबू चाय, शुद्ध पेयजल और विश्राम स्थल की व्यवस्था की गई है. जो तीर्थयात्री अल्पाहार लेना चाहते हैं, उनके लिए अल्पहार की भी व्यवस्था की गई है. उन्होंने कहा कि शिविर खुलने के मात्र 2 घंटे में ही ढाई सौ से तीन सौ यात्रियों को नींबू चाय और पेयजल की सुविधा दी जा चुकी है. तीर्थयात्रियों की संख्या बढ़ने पर हमारे तरफ से और भी सुविधा मुहैया कराई जाएगी. इस तरह की सेवा पूरे पितृ पक्ष मेले तक जारी रहेगा. उन्होंने कहा कि हमारा यह प्रयास होगा कि बेहतर से बेहतर सेवा तीर्थयात्रियों को मुहैया कराया जा सके.