छपरा:28 जून से जलालपुर प्रखंड के पंचायत सचिव हरे राम यादव लापता हैं. इससे नाराज हजारों लोगों ने सड़क पर प्रदर्शन किया है. वहीं, प्रदर्शनकारियों और पुलिस के बीच इस बात को लेकर झड़प हो गयी है. उग्र लोगों ने एसपी कार्यालय में घुसने की भी कोशिश की. इस दौरान वहां उपस्थित सुरक्षाकर्मियों और प्रदर्शनकारियों के बीच भिड़त हो गई.
महिलायें और पुरुषों ने सड़क पर किया प्रदर्शन सफलता नहीं लगी हाथ
हरे राम यादव के परिजनों और साथियों ने सकुशल बरामदगी के लिये जिला प्रशासन से गुहार लगायी है. इस मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 14 लोगों को गिरफ्तार किया है. इसमें पुलिस ने जांच के बाद 13 लोगों को छोड़ दिया और एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.
एसपी के खिलाफ खोला मोर्चा
पंचायत सचिव के बारे में अब तक कोई भी जानकारी नहीं मिल सकी है. इससे नाराज प्रदर्शनकारियों ने छपरा एसपी के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. आक्रोशित लोगों ने नगरपालिका चौक पर अनिश्चितकालीन आन्दोलन कर रहे है. साथी लोगो ने एसपी के कार्यालय तक आकोश मार्च निकाला.जो शहर के मुख्य मार्गो से होता हुआ जाता है. जिससे जनता को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ा.