बिहार

bihar

ETV Bharat / state

शिक्षकों की कमी को लेकर पॉलिटेक्निक छात्रों का प्रदर्शन, पुलिस ने किया लाठीचार्ज - gaya

छात्रों का आरोप है कि राजकीय पॉलिटेक्निक विद्यालय में शिक्षकों की भारी कमी है. जिसको लेकर छात्रों ने प्रिंसिपल के भवन के मुख्य गेट पर तालाबंदी कर प्रदर्शन किया. हालांकि, प्रिंसिपल ने इन आरोपों को निराधार बताया है.

राजकीय पॉलिटेक्निक

By

Published : Aug 22, 2019, 11:30 PM IST

गया: जिले के बोधगया रोड स्थित राजकीय पॉलिटेक्निक में छात्रों ने शिक्षकों के कमी को लेकर प्रदर्शन किया. छात्रों का आरोप है कि पॉलिटेक्निक कॉलेज में शिक्षक नहीं आते हैं. जिससे उनकी पढ़ाई बाधित हो रही है. इसी को लेकर छात्रों ने प्रिंसिपल के विरोध में जमकर नारेबाजी की.

शिक्षकों की कमी का आरोप
छात्रों का आरोप है कि राजकीय पॉलिटेक्निक विद्यालय में शिक्षकों की भारी कमी है. जिसको लेकर छात्रों ने प्रिंसिपल के भवन के मुख्य गेट पर तालाबंदी कर प्रदर्शन करने लगे. जिसके बाद मौके पर पुलिस को पहुंची. मामला उग्र होता देख पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा. जिसके बाद छात्रों को शांत कराया गया.

शिक्षकों की कमी को लेकर छात्रों का प्रदर्शन

नंबर कम करने का शिक्षकों पर आरोप
प्रदर्शन कर रहे छात्र नीरज ने बताया प्रिंसिपल अपने कार्यालय में नही रहते हैं. शिक्षक कुछ कहने पर इंटरनल में नंबर कम कर देते हैं. एक शिक्षक चार विषयों को रेगुलर पढ़ाता है. उन्होंने कहा कि वह मांगों को लेकर प्रदर्शन कर रहे थे. इसी बीच पुलिस ने लाठीचार्ज कर दिया.

प्रदर्शन करते छात्र

आरोप निराधार- प्रिंसिपल
राजकीय पॉलिटेक्निक गया के प्रिंसिपल डॉ. नित्यानंद प्रसाद ने बताया छात्र सरस्वती पूजा के नाम पर नए छात्रों से अवैध उगाही कर रहे थे. अवैध उगाही को रोकने पर छात्र प्रदर्शन करने लगे. उन्होंने कहा कि इस कॉलेज में किसी शिक्षक की कमी नही है. गेस्ट फैकल्टी से शिक्षकों की कमी को पूरा कर लिया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details