बिहार

bihar

ETV Bharat / state

गया सेंट्रल जेल में चलाया गया टीकाकरण अभियान, 1171 कैदियों को दिया गया डोज

गया के सेंट्रल जेल में 1,171 कैदियों को कोरोना वैक्सीन का पहला डोज दिया गया. इसके साथ ही वैक्सीनेशन को लेकर लोगों को जागरूक भी किया गया.

By

Published : May 24, 2021, 9:56 PM IST

कैदियों को लगा टीका
कैदियों को लगा टीका

गया: कोरोना महामारी से बचाव को लेकर जिला प्रशासन वैक्सीन अभियान को तेज कर दिया है. आज गया सेंट्रल जेल में एक हजार से अधिक कैदियों को कोरोना वैक्सीन का पहला डोज लगाया गया है. जिसमें 140 महिला कैदी भी शामिल हैं. शुरुआती दौर में 45 से अधिक उम्र वाले को वैक्सीन दिया गया.

इसे भी पढ़ें:छपरा जेल में शुरू हुआ टीकाकरण, 45+ को दिया जा रहा कोविड वैक्सीन

कैदियों का टीकाकरण
आज स्वास्थ्य विभाग की दो टीम ने गया सेंट्रल जेल में कैदियों को टीकाकरण किया. गया सेंट्रल जेल में 2,700 कैदी बंद हैं. जिसमें 45 से अधिक उम्र वाले 1,171 कैदियों को टीका लगाया गया है. जिसमें महिला कैदी भी शामिल हैं.

ये भी पढ़ें:औरंगाबादः जेल में बंदियों को भी लग रहा है कोरोना का टीका

वैक्सीनेशन के लिए किया गया जागरूक
सेंट्रल जेल के अधीक्षक विजय कुमार अरोड़ा ने बताया कि आज जेल में बंद 45 से अधिक उम्र वाले सभी कैदियों को वैक्सीन दिया गया है. वैक्सीन में कोविशिल्ड और को-वैक्सीन दिया गया है. साथ ही वैक्सीन को लेकर सभी को जागरूक भी किया गया. सभी ने खुद के इच्छा से वैक्सीन लिया. वहीं अगले चरण में 18 से अधिक उम्र वाले लोगों को कोरोना वेक्सीन दिया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details