गया : बिहार के गया में सेंट्रल जेल के एक बंदी की मौत हो गई (Prisoner died in Gaya Central Jail) है. गया सेंट्रल जेल से अस्पताल ले जाने के क्रम में उसकी मौत हो गई. वह पिछले 23 सितंबर से शराब मामले में बंद था. बीते 15 दिसंबर से बंदी की तबीयत खराब चल रही थी. उसे सर्दी-खांसी और बुखार आया था. बीमार होने के बाद उसका इलाज जेल के अंदर रहे अस्पताल में चल रहा था. इस क्रम में ठीक होने के बाद बीते रविवार को उसकी तबीयत अचानक खराब खराब हो गई. आनन-फानन में उसे गया सेंट्रल जेल से मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल ले जाया जा रहा था. किंतु रास्ते में ही बंदी ने दम तोड़ दिया.
ये भी पढ़ें - सहरसा जेल में कैदी की मौत पर मचा बवाल, परिजनों ने लगाए हत्या के आरोप
परिजनों को दी गई मौत की जानकारी :बंदी की मौत हो जाने की जानकारी उसके परिजनों को दी गई है. जेल अधिकारी के अनुसार फतेहपुर थाना क्षेत्र के जयपुर गंभरी गांव का रहने वाला 21 वर्षीय मुकेश कुमार पिछले 23 सितंबर से गया सेंट्रल जेल में बंदी था. उत्पाद अधिनियम एक्ट के मामले में फतेहपुर थाना कांड संख्या 594/22 में वह बंदी था. इस क्रम में बीते रविवार को उसकी स्थिति बिगड़ी तो गया सेंट्रल जेल से उसे अस्पताल ले जाया जा रहा था, लेकिन रास्ते में उसकी मौत हो गई. शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है.
पूर्व में भी शराब के बंदियों की होती रही है मौत :गया सेंट्रल जेल में पूर्व में भी इस तरह के मामले सामने आते रहे हैं. पूर्व में भी शराब के बंदी की मौतें होती रही है. शराब के बंदियों को लेकर गया कारा प्रशासन को काफी सतर्कता बरतनी पड़ती है.
''एक बंदी की अचानक काफी तबीयत खराब हुई थी. उसे इलाज के लिए मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल ले जाया जा रहा था. किंतु रास्ते में ही उसकी मौत हो गई. बंदी की पहचान फतेहपुर थाना के जयपुर गंभरी गांव के 21 वर्षीय मुकेश कुमार के रूप में है. मामले में अग्रतर कार्रवाई हो रही है.''- विजय कुमार अरोड़ा, कारा अधीक्षक, गया सेंट्रल जेल