गया: गया नगर विधानसभा के विधायक प्रेम कुमार कोरोना कालमें अपने इलाके में नहीं थे. इससे लोग काफी नाराज थे और उनके खिलाफ पोस्टर लगा रहे थे. पोस्टर लगने के बाद प्रेम कुमार गया पहुंचे. उन्होंने ईटीवी भारत से बातचीत में कहा कि वे लॉकडाउन के नियमों का पालन कर रहे थे. इसलिए गया नहीं आ सके, लेकिन वर्चुअल और फोन के जरिये लोगों की मदद कर रहे थे.
यह भी पढ़ें: मुजफ्फरपुर: कोरोना संक्रमितों को 'जीवनदान' देने में लगी महिला संगठन की टोली
लगाया गया था गुमशुदगी का पोस्टर
बता दें कि, प्रेम कुमार 1990 से लगातार गया नगर विधानसभा सीट से चुनाव जीतते आ रहे हैं. राज्य के मंत्री भी रहे हैं लेकिन गया नगर में स्वास्थ्य व्यवस्था ध्वस्त है.
कोरोना काल में मरीज ऑक्सीजन और बेड की किल्लत से जान गंवा रहे थे. वहीं, इन हालातों में नगर विधायक पटना स्थित अपने सरकारी आवास में थे.
लोगों को जब इस बात की जानकारी हुई, तो उन्होंने ने विधायक के लापता होने का पोस्टर शहर की दीवारों पर चस्पा कर दिया. लापता का पोस्टर जारी होने के बाद बिहार सरकार के पूर्व मंत्री सह नगर विधायक प्रेम कुमार गया पहुंचे. उन्होंने ऑक्सीजन आपूर्ति केंद्र का जायजा भी लिया. कोविड अस्पताल में मरीजों के परिजनों के बीच भोजन वितरित किया.