गया:जिले में बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर सरगर्मी तेज है. इस बीच चुनाव कार्य में भाग लेने वाले सभी चुनाव कर्मियों ने बैलेट पेपर कर जरिये अपना मत दिया. जिला स्कूल में दस विधानसभा क्षेत्र का मतदान केंद्र बनाया गया था. जहां 28 अक्टूबर को चुनाव में सेवा देने वाले चुनाव कर्मियों ने वोट किया.
दरअसल, चुनाव आयोग शत-प्रतिशत मतदान और कोई मतदान से छूट न जाए इस उद्देश्य को लेकर इस पहल की शुरुआत की. इसके तहत चुनाव कर्मी भी अपना मत देंगे, उनके लिए चुनाव के पूर्व जिला मुख्यालय में विभिन्न विधानसभा का बूथ बनाकर उनका मत बैलेट पेपर के जरिये सुरक्षित रखा जाएगा.
कर्मियों में दिखा उत्साह
मतदान करने आए कर्मी काफी उत्साहित नजर आए. कर्मियों ने बताया कि बहुत उत्साहित हूं. पहले खुद मत दूंगा फिर 28 अक्टूबर को मतदान प्रक्रिया में भाग लूंगा. वहीं एक अन्य कर्मी ने बताया कि मैं पिछले दो बार से इलेक्शन करवा रहा हूं लेकिन पिछले बार जानकारी के अभाव में अपना मत नहीं दे सका था. इस बार जानकारी मिली तो मतदान करने आया हूं.
कोरोना गाइडलाइन का रखा गया ख्याल
बता दें कि कर्मियों के मतदान को लेकर जिला स्कूल में सभी दस विधानसभा क्षेत्र का मतदान केंद्र बनाया गया था. सभी मतदान केंद्र पर चुनाव कर्मी सोशल डिस्टेसिंग का पालन करते हुए मास्क पहनकर अपनी बारी का इंतजार करते नजर आए. इस दौरान उपस्थित चुनाव कर्मियों ने मतदाताओं को सैनिटाइजर दिया और थर्मल स्क्रीनिंग करने के बाद मतदान केंद्र में जाने की अनुमति दी.