गया: पूरे प्रदेश में जिला प्रशासन सख्ती से लॉकडाउन का पालन करवा रहा है. इसी क्रम में जिले के शेरघाटी के गोलाबाजार रोड से पुलिस की बर्बरता का एक चौंकाने वाला वीडियो सामने आया है. दरअसल, लॉकडाउन पालन के नाम पर शेरघाटी कोर्ट के एक बुजुर्ग वकील और उनके घरवाले के साथ मारपीट एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है. इस मामले एसएसपी ने कहा फिलहाल मामले की जांच हो रही है. जांच की रिपोर्ट आने पर दोषियों पर सख्त कार्रावाई की जाएगी.
21 अप्रैल का है वीडियो
बताया जा रहा है कि वायरल वीडियो पिछले 21 अप्रैल का है. वायरल वीडियो में दिख रहा है कि एक मकान के शटर के पास पुलिस की गश्ती वाहन आकर रूकती है. पुलिस को आता देख मकान के अंदर के लोगों ने शटर को पूरी तरह से बंद कर दिया. इसके बाद पुलिस शटर को उठा कर लोगों के साथ मारपीट करती हुई नजर आ रही है.