गया: जिले के कहूदाग गांव से बाराचट्टी पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर प्रतिबंधित मादक पदार्थ बरामद किया है. इसमें एक किलोग्राम गांजा और 75 किलोग्राम डोडा बरामद किया गया है. इस मामले में अब तक किसी तस्कर की गिरफ्तारी होने की सूचना नहीं मिली है. वहीं पकड़े गए प्रतिबंधित मादक पदार्थ की अनुमानित बाजार मूल्य लगभग तीन लाख रुपये बताई जा रही है.
गया: तीन लाख का गांजा और डोडा बरामद, कोई गिरफ्तारी नहीं - गया समाचार
जिले में पुलिस को एक बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर एक किलोग्राम गांजा और 75 किलोग्राम डोडा बरामद किया है. हालांकि इस मामले में अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है.
गांजा और डोडा बरामद
जिले के थानां क्षेत्र के काहुदाग गांव के किनारे बोरा मे पैक प्रतिबंधित मादक पदार्थ एक किलो गांजा और 75 किलो डोडा रखा गया था. इसके बाद पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर मादक पदार्थ को बरामद किया है. वहीं पुलिस ने मादक पदार्थ को बरामद कर थाना ले गई. प्रतिबंधित मादक पदार्थ का अनुमानित बाजार मूल्य लगभग तीन लाख रुपये से अधिक बताया जा रहा है.
आरोपी की तलाश में पुलिस
बाराचट्टी थाना क्षेत्र के कई इलाकों में पिछले कई सालों से गांजा और अफीम का धंधा बेरोकटोक किया जाता है. वहीं जीटी रोड पर अवस्थित कई लाईन होटलों पर रुकने वाले वाहनों के माध्यम से एक राज्य से दूसरे राज्यों में भेजने का काम किया जाता है. बाराचट्टी प्रभारी थानाध्यक्ष मनोज कुमार सिंह ने बताया कि बरामद किए गए प्रतिबंधित मादक पदार्थ गांजा और डोडा की धंधेबाजों की पहचान की जा रही है.