बिहार

bihar

ETV Bharat / state

गयाः तस्कर के घर से 57 बोलत शराब बरामद, खुद पुलिस को चकमा देकर हुआ फरार - Smuggling of alcohol in Gaya

टिकारी थाने क्षेत्र के नंदन बिगहा मोहल्ले में छापेमारी कर पुलिस ने तस्कर के घर से 57 बोतल शराब बरामद की है. छापेमारी की भनक लगते ही तस्कर फरार हो गया. उसके घर से पहले भी शराब बरामद हो चुकी है. लेकिन उसे पकड़ने में पुलिस नाकामयाब रही है.

गया
गया

By

Published : Sep 4, 2020, 3:49 AM IST

गया(टिकारी): जिले की पुलिस ने तस्कर के घर पर छापेमारी कर 57 बोतल शराब बरामद की है. इस दौरान तस्कर पुलिस को चकमा देकर भाग निकला. पुलिस उस पर मद्ध निषेध अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई कर रही है.

दरअसल टिकारी थाने की पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि थाना क्षेत्र के नंदन बिगहा मोहल्ला निवासी चंदन कुमार घर में शराब रखकर इसका अवैध कारोबार कर रहा है. जिसके बाद एसआई धर्मेंद्र कुमार के नेतृत्व में पुलिस टीम उसके घर पर छापेमारी कर 57 बोतल शराब बरामद की है. छापेमारी की भनक लगते ही कारोबारी फरार हो गया.

आरोपी के घर से पहले भी बरामद हो चुकी है शराब
शराब कारोबारी चंदन मूल रूप से मउ ओपी क्षेत्र के छक्कन बिगहा का रहने वाला है. नंदन बिगहा मोहल्ले में परिवार के साथ किराए के मकान में रहता है. उसके घर से पहले भी शराब बरामद हो चुकी है, लेकिन वह खुद पुलिस की गिरफ्त से दूर है.

शराब के कारोबार पर नहीं लग रहा विराम
बता दें कि प्रदेश में पूर्ण शराब बंदी है. इसके निर्माण, बिक्री और सेवन पर पूरा तरह से रोक है. फिर भी आए दिन शराब की खेप बरामद होती रहती है. इसके अवैध कारोबार पर पूर्ण विराम नहीं लग पा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details