बिहार

bihar

ETV Bharat / state

गया: पुलिस ने उपद्रव में शामिल 6 लोगों को किया गिरफ्तार - दो पक्षों के बीच हिंसक झड़प

शुक्रवार को दधपा ग्राम में धार्मिक स्थल के पास चारदीवारी निर्माण किये जाने को लेकर दो पक्षों के बीच हिंसक झड़प हुई थी. दोनों पक्षों की तरफ से जमकर लाठी डंडे और पत्थरबाजी हुई थी. पुलिस ने उपद्रव के आरोप में 6 लोगों को गिरफ्तार किया है.

gaya
gaya

By

Published : Feb 8, 2021, 1:59 PM IST

गयाःजिले के गुरारू थाना क्षेत्र के दधपा में बीते शुक्रवार को दो पक्षों के बीच हिंसक झड़प हुई थी. मामले में पुलिस ने मगध रेंज के नये आईजी अमित लोढ़ा की उपद्रवियों पर शिकंजा कसने की रणनीति अपनाई. इससे पुलिस को सफलता भी मिली.

6 लोगों को किया गया गिरफ्तार
दधपा में हुई हिंसक झड़प के बाद मौके पर पहुंची पुलिस के सामने उपद्रवियों को शिकंजा में लेना और फ्रंटफुट पर बने रहना एक चुनौती साबित हो रही थी. इसके बाद आईजी अमित लोढ़ा ने जानकारी मिलते ही थानाध्यक्ष को वीडियो कॉल करके टिप्स दिए. इसके बाद पुलिस ने उपद्रव में शामिल छह लोगों को गिरफ्तार कर लिया. साथ ही मामले को शांत करवाया.

पुलिस को डटे रहने का दिया निर्देश
आईजी अमित लोढ़ा ने वीडियो कॉल के जरिए घटना की तहकीकात करके वर्तमान स्थिति का जायजा लिया. उन्होंने थानाध्यक्ष को तत्काल अतिरिक्त पुलिस बल भेजे जाने की बात कही और पुलिस को डटे रहने का निर्देश दिया. इसके बाद मौके पर अतिरिक्त पुलिस बल ने पहुंचकर स्थिति को नियंत्रण में किया.

ये भी पढ़ेःऋतुराज के परिजनों से मिले पप्पू यादव, कहा- मामले की हो CBI जांच, तभी मिलेगा रूपेश को न्याय

शुक्रवार को हुई थी हिंसक झड़प
बता दें कि शुक्रवार को दधपा ग्राम में धार्मिक स्थल के पास चारदीवारी निर्माण किये जाने को लेकर दो पक्षों के बीच हिंसक झड़प हुई थी. दोनों पक्षों की तरफ से जमकर लाठी डंडे और पत्थरबाजी हुई थी. पुलिस ने उपद्रव के आरोप में 6 लोगों को गिरफ्तार किया है. साल 2010 में गया जिले के एसएसपी रहे अमित लोढ़ा को मगध रेंज का आईजी बनाया गया है. आईजी पारसनाथ और राकेश राठी के बाद अमित लोढ़ा को मगध रेंज के पुलिस महानिरीक्षक का पदभार गृह विभाग ने सौंपा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details