गया: जिले के डेल्हा थाना क्षेत्र में 10 अगस्त को हुए लूटकांड मामले का खुलासा हो गया है. पुलिस ने कांड में शामिल तीनों अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया है. उनके पास से लूट के 1 लाख 21 हजार 500 रुपये नकद, मोबाइल, बाइक और एक बैग बरामद हुए हैं.
गयाः पुलिस ने लूट के सवा लाख रुपये के साथ 3 लुटेरों को किया गिरफ्तार - looted case in gaya
डेल्हा रेलवे ब्रिज पुल के पास से हुए 6.64 लाख लूट मामले में पुलिस ने 3 बदमाशों को गिरफ्तार किया है. उनके पास से 1 लाख 21 हजार 500 रुपए नगद, मोबाइल, बाइक और एक बैग बरामद हुए हैं.
सिटी डीएसपी राजकुमार साह ने बताया कि 10 अगस्त को छोटकी नवादा के रहने वाले सूरज कुमार पैसे जमा करने मोटरसाइकिल से बैंक जा रहे थे. उसी क्रम में डेल्हा रेलवे ब्रिज पुल के पास से अपराधियों ने उनसे 6.64 लाख रुपये और एक मोबाइल फोन लूट लिए.
लूटकांड में शामिल 3 गिरफ्तार
मामले की शिकायत दर्ज होने के बाद एक विशेष टीम बनाकर छानबीन शुरू की गई. इसी क्रम में थाना क्षेत्र के बागेश्वरी मोहल्ला में छापेमारी कर गोलू उर्फ आदित्य कुमार को गिरफ्तार किया गया. पूछताछ में उसने अपनी संलिप्ता स्वीकार की है. फिर उसकी निशानदेही पर दो अन्य अपराधियों को भी गिरफ्तार कर लिया गया.