गया: बिहार के गया जिले के अति नक्सल प्रभावित छकरबंधा थाना क्षेत्र (Chhakarbandha Police Station) के सिंघवा गांव के जंगल में बीती रातसर्च ऑपरेशन के दौरान सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ (police and Naxali Encounter in gaya) हो गई. नक्सलियों ने खुद को सुरक्षा बलों से घिरता देख एक के बाद एक कई आईईडी ब्लास्ट किये. उसके बाद सुरक्षाकर्मियों ने भी नक्सलियों पर लगातार फायरिंग की. लेकिन अंधेरे का फायदा उठाकर नक्सली भाग निकले. राहत की बात यह रही कि इस मुठभेड़ के दौरान कोई भी सुरक्षाकर्मी हताहत नहीं हुआ.
ये भी पढ़ेंःनक्सलियों पर सर्जिकल स्ट्राइक की तैयारी, बिहार-झारखंड पुलिस ने बनाई रणनीति
सर्च अभियान पर निकले थे जवान :इस संबंध में सीआरपीएफ कमांडेंट निशित कुमार ने बताया कि देर रात डुमरिया प्रखंड के सिंघवा गांव के जंगल में सीआरपीएफ के जवान सर्च अभियान में निकले थे. उसी समय जंगल में नक्सलियों ने बारी-बारी से 10 से ज्यादा आईईडी ब्लास्ट किये. इसके बाद जवानों ने मोर्चा संभालते हुए नक्सलियों के ऊपर फायरिंग शुरू कर दी. इसके बाद नक्सली खुद को सुरक्षाकर्मियों से घिरता हुआ देख अंधेरे का फायदा उठाकर भाग गए. उन्होंने कहा कि नक्सलियों के खिलाफ लगातार सर्च ऑपरेशन जारी है, जो आने वाले समय में भी चलता रहेगा.
ये भी पढ़ें-'गया में नक्सली वारदात पर हो सख्त कार्रवाई, आरोपियों को गिरफ्तार कर कड़ी सजा दे सरकार'
बता दें कि इन दिनों प्रदेश में नक्सलियों के खिलाफ सीआरपीएफ का सर्च अभियान लगातार जारी है, बिहार के 10 अति नक्सल प्रभावित इलाके गया, जहानाबाद, मुंगेर, लखीसराय, रोहतास, कैमूर, औरंगाबाद, नवादा, जमुई और बांका को नक्सल मुक्त बनाने के लिए सख्त कार्रवाई की जा रही है. इससे पहले 7 जिलों पटना, शिवहर, सीतामढ़ी, भोजपुर, बगहा, खगड़िया और बेगूसराय को नक्सल मुक्त घोषित किया जा चुका है.
विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP